{"_id":"6903118229669e197d096c6a","slug":"the-great-khali-arrived-in-mandla-after-paying-homage-to-rani-durgavati-said-stay-away-from-drugs-make-sports-a-part-of-life-mandla-news-c-1-1-noi1225-3571150-2025-10-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"Mandla: रानी दुर्गावती को नमन कर मंडला पहुंचे द ग्रेट खली, बोले- नशे से दूर रहें, खेल को बनाएं जीवन का हिस्सा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Mandla: रानी दुर्गावती को नमन कर मंडला पहुंचे द ग्रेट खली, बोले- नशे से दूर रहें, खेल को बनाएं जीवन का हिस्सा
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मंडला
Published by: मंडला ब्यूरो
Updated Thu, 30 Oct 2025 05:45 PM IST
सार
खली ने सरकार से युवाओं के लिए जिम निर्माण, खेल मैदान विकसित करने और अधिक से अधिक खेल प्रतियोगिताएं आयोजित करने की अपील की। उनके अनुसार अगर नशा करना है तो खेल का नशा कीजिए, जो कभी उतरता नहीं। बाहरी नशा शरीर और जीवन दोनों को बर्बाद कर देता है।
विज्ञापन
मंडला पहुंचे द ग्रेट खली
विज्ञापन
विस्तार
विश्वप्रसिद्ध रेसलर और डब्ल्यूडब्ल्यूई स्टार द ग्रेट खली बुधवार रात मंडला पहुंचे। आरडी कॉलेज परिसर स्थित रानी दुर्गावती की प्रतिमा पर उन्होंने माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। खली ने कहा कि वे पहली बार मंडला आए हैं और यहां के गौरवशाली इतिहास व रानी दुर्गावती के शौर्य से गहराई से प्रभावित हुए हैं। इसी कारण उन्होंने कार्यक्रम से पहले प्रतिमा पर नमन करने का निर्णय लिया।
Trending Videos
खली आरडी कॉलेज परिसर में आयोजित रक्तदान शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। उन्होंने युवाओं में बढ़ती नशे की प्रवृत्ति पर चिंता जताते हुए कहा कि यह देश के भविष्य के लिए गंभीर चुनौती बन चुकी है। उन्होंने कहा कि नशे से बचने का सबसे अच्छा तरीका है कि खेल और फिटनेस को जीवन का हिस्सा बना लिया जाए। उन्होंने फिल्म उड़ता पंजाब का जिक्र करते हुए कहा कि इस फिल्म ने समाज में व्याप्त इस समस्या को सही रूप में सामने रखा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें- तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने महिला को रौंदा, मौके पर मौत; सीसीटीवी में कैद हुई दर्दनाक घटना
खली ने सरकार से युवाओं के लिए जिम निर्माण, खेल मैदान विकसित करने और अधिक से अधिक खेल प्रतियोगिताएं आयोजित करने की अपील की। उनके अनुसार अगर नशा करना है तो खेल का नशा कीजिए, जो कभी उतरता नहीं। बाहरी नशा शरीर और जीवन दोनों को बर्बाद कर देता है। भाजपा में शामिल होने से जुड़े सवाल पर खली ने साफ किया कि वे राजनीति में आने का कोई इरादा नहीं रखते। उन्होंने कहा कि देशहित में काम करने वालों का साथ देना हर नागरिक का दायित्व है। साथ ही उन्होंने अपील की कि सभी भारतीय राजनीतिक मतभेदों से ऊपर उठकर राष्ट्र निर्माण में योगदान दें। भ्रष्टाचार के सवाल पर खली ने कहा कि मौजूदा हालात पहले से बेहतर हैं और देश सकारात्मक दिशा में आगे बढ़ रहा है। बिहार चुनाव को लेकर उन्होंने कहा कि वहां के मतदाता ऐसे नेताओं को चुनें जो वाकई विकास की बात करते हों और जनता की समस्याओं को समझते हों।
डब्ल्यूडब्ल्यूई से जुड़े सवालों पर खली ने बताया कि भारत के कई खिलाड़ी अब अंतरराष्ट्रीय रेसलिंग में अपनी पहचान बना रहे हैं। अपनी अगली फाइट के बारे में उन्होंने कहा कि इसकी घोषणा जल्द ही की जाएगी। मंडला में उनके आगमन को लेकर युवाओं में खासा उत्साह देखने को मिला। कई लोग खली के साथ सेल्फी लेने और ऑटोग्राफ पाने के लिए उमड़ पड़े।

कमेंट
कमेंट X