डीजे के लिए दे दी जान: शादी में दूल्हे को नहीं मिली बचाने की इजाजत, बरात से एक दिन पहले निकला मुबसिर का जनाजा
मृतक युवक की पहचान रिठौडा गांव निवासी 23 वर्षीय मुबसिर पुत्र अहमद के रूप में हुई है। उसकी शादी नूंह से सटे एक गांव की लड़की से तय थी और रविवार को बरात को वहां जाना था।
विस्तार
हरियाणा के नूंह जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां शादी के बंधन में बंधने की कगार पर खड़े एक 23 वर्षीय युवक ने डीजे बजाने की इच्छा पूरी न होने पर फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। यह घटना रोजका मेव थाना क्षेत्र के रिठौडा गांव की है, जहां रविवार को युवक की बरात जानी थी और घर में शादी की खुशियां मनाई जा रही थीं। अचानक हुई इस घटना ने दोनों परिवारों और गांवों को गहरे सदमे और मातम में डुबो दिया है।
शादी की तैयारियों के बीच मातम
मृतक युवक की पहचान रिठौडा गांव निवासी 23 वर्षीय मुबसिर पुत्र अहमद के रूप में हुई है। उसकी शादी नूंह से सटे एक गांव की लड़की से तय थी और रविवार को बरात को वहां जाना था। दोनों परिवारों में शादी की तैयारियां जोरों पर थीं। लड़की वालों ने भी बरात के स्वागत की सारी व्यवस्थाएं पूरी कर ली थीं। ऐसे में, शनिवार की रात मुबसिर द्वारा आत्महत्या की खबर ने खुशियों के माहौल को अचानक मातम में बदल दिया।
डीजे की फरमाइश बनी मौत का कारण
सूत्रों के अनुसार, मुबसिर ने अपनी शादी में डीजे बजाने की इच्छा जताई थी। हालांकि, उसकी यह फरमाइश पूरी नहीं हो सकी। इस बात से नाराज होकर मुबसिर ने शनिवार की रात को कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। डीजे की अनुमति न मिलने से वह इतना आहत हुआ कि उसने अपनी जीवनलीला समाप्त करने जैसा खौफनाक कदम उठाया।
पुलिस ने की कानूनी कार्रवाई
रोजका मेव थाना प्रभारी विनोद कुमार ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि युवक की मौत के संबंध में आवश्यक कानूनी कार्रवाई पूरी कर ली गई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है। हालांकि, आत्महत्या के पीछे के कारणों की जांच अभी जारी है, लेकिन प्रारंभिक जानकारी के अनुसार डीजे की फरमाइश का मामला सामने आ रहा है।