Ujjain: महाकाल दर्शन और सिंहस्थ को मिलेगी रफ्तार, दिसंबर 2026 तक तैयार होगी 46 किमी लंबी सिक्स लेन सड़क
Ujjain: सिंहस्थ 2028 को देखते हुए उज्जैन-इंदौर के बीच 1672 करोड़ की लागत से सिक्स लेन सड़क बनाई जा रही है। 46 किमी लंबा यह मार्ग दिसंबर 2026 तक तैयार होगा। इससे यातायात सुगम होगा, दुर्घटनाएं घटेंगी और श्रद्धालुओं व कारोबार को सुविधा मिलेगी।
विस्तार
सिंहस्थ 2028 को देखते हुए उज्जैन-इंदौर रोड की कनेक्टिविटी को बेहतर बनाने के लिए मध्यप्रदेश सड़क विकास निगम (एमपीआरडीसी) 1672 करोड़ रुपये की लागत से छह लेन सड़क का निर्माण कर रहा है। उज्जैन और इंदौर के बीच धार्मिक, व्यावसायिक और पर्यटन गतिविधियों के कारण यातायात का दबाव लगातार बढ़ रहा है, जिसे ध्यान में रखते हुए यह परियोजना शुरू की गई है।
सिंहस्थ से पहले सड़क निर्माण पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है, ताकि आयोजन के दौरान बढ़ने वाले भारी ट्रैफिक को सुचारु रूप से नियंत्रित किया जा सके। वर्तमान में मौजूद चार लेन सड़क के दोनों ओर एक-एक अतिरिक्त लेन जोड़ी जा रही है और मार्ग में आ रही बाधाओं को हटाया जा रहा है। अरबिंदो अस्पताल (इंदौर) से हरिफाटक (उज्जैन) तक लगभग 46 किलोमीटर लंबी इस सिक्स लेन सड़क का निर्माण दिसंबर 2026 तक पूरा करने का लक्ष्य तय किया गया है। उज्जैन-इंदौर सिक्स लेन परियोजना का शिलान्यास राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने किया था। इस अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव सहित सरकार के कई मंत्री और वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।
पढे़ं: 'बॉलीवुड ने देशप्रेम से ज्यादा प्रेम कहानियों को तरजीह दी', कार्यक्रम में बोले CM मोहन यादव
क्यों जरूरी है सिक्स लेन सड़क
उज्जैन और इंदौर के बीच यातायात का दबाव बीते वर्षों में काफी बढ़ गया है। सिंहस्थ 2028 के पहले मार्ग का चौड़ीकरण बेहद जरूरी माना जा रहा था। छह लेन सड़क बनने से जहां यातायात सुगम होगा, वहीं सड़क दुर्घटनाओं में भी कमी आने की उम्मीद है। इसके अलावा इंदौर एयरपोर्ट से आने वाले देशभर के श्रद्धालु और पर्यटक आसानी से उज्जैन पहुंच सकेंगे।
अलग-अलग वाहनों के लिए अलग लेन
इस सड़क पर दोपहिया, कार और भारी वाहनों के लिए अलग-अलग लेन होंगी। आठ प्रमुख जंक्शन ग्रामीण सड़कों को सिक्स लेन से जोड़ेंगे, जिससे स्थानीय यातायात मुख्य मार्ग को प्रभावित नहीं करेगा। सड़क का डिजाइन इस तरह तैयार किया गया है कि दुर्घटनाओं की आशंका न्यूनतम रहे।
प्रतिदिन 60 हजार से ज्यादा वाहन गुजरने का अनुमान
सिंहस्थ 2028 तक इस राजमार्ग से प्रतिदिन 60 हजार से अधिक वाहनों के गुजरने का अनुमान है। सिक्स लेन बनने से यातायात का दबाव कम होगा और उज्जैन-इंदौर संभाग के लोगों को बड़ी राहत मिलेगी। इससे विशेष रूप से महाकाल दर्शन के लिए इंदौर के रास्ते उज्जैन आने वाले श्रद्धालुओं को सीधा लाभ मिलेगा।
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

कमेंट
कमेंट X