{"_id":"690077f5c581f720e400f153","slug":"son-attacks-mother-with-axe-in-family-dispute-condition-critical-mandla-news-c-1-1-noi1225-3563402-2025-10-28","type":"story","status":"publish","title_hn":"MP News: मामूली विवाद इतना बढ़ा कि बेटे ने मां की गर्दन पर दे मारी कुल्हाड़ी, पड़ोसियों ने पहुंचाया अस्पताल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
MP News: मामूली विवाद इतना बढ़ा कि बेटे ने मां की गर्दन पर दे मारी कुल्हाड़ी, पड़ोसियों ने पहुंचाया अस्पताल
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मंडला
Published by: मंडला ब्यूरो
Updated Tue, 28 Oct 2025 05:39 PM IST
सार
मंडला जिले के लाटो गांव में बेटे ने मामूली विवाद के बाद 60 वर्षीय मां पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। महिला गंभीर रूप से घायल होकर अस्पताल में भर्ती है। आरोपी बेटा फरार है। पुलिस ने हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है। मामला पारिवारिक कलह से जुड़ा है।
विज्ञापन
पारिवारिक विवाद में बेटे ने की मां पर कुल्हाड़ी से वार, हालत गंभीर
विज्ञापन
विस्तार
मंडला जिले के घुघरी थाना क्षेत्र के लाटो ग्राम में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक बेटे ने मामूली विवाद के बाद 60 वर्षीय मां पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल मां को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है।
Trending Videos
घटना रविवार देर शाम लाटो गांव के मुकद्दम टोला में हुई। जानकारी के अनुसार, ग्राम निवासी भागवती यादव उम्र 60 का उनके बेटे कत्तू लाल यादव उम्र 38 के साथ किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया था। देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि गुस्से में आए कत्तू लाल ने घर में रखी कुल्हाड़ी उठा ली और मां के गर्दन पर वार कर दिया। वार इतना तेज था कि भागवती मौके पर ही लहूलुहान होकर गिर पड़ीं। चीख-पुकार सुनकर पड़ोसी और परिजन मौके पर पहुंचे और घायल महिला को तुरंत घुघरी अस्पताल ले गए। डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद बताया कि चोट गंभीर है और महिला की हालत चिंताजनक बनी हुई है।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें- मध्यप्रदेश में सरकारी नौकरियों के लिए अब एक ही परीक्षा; सीएम की बड़ी घोषणा, कर्मचारी आयोग का होगा गठन
घटना की सूचना मिलते ही घुघरी थाना प्रभारी पूजा बघेल पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचीं। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और आसपास के लोगों से पूछताछ की। बताया गया कि वारदात के बाद आरोपी बेटा कत्तू लाल यादव मौके से फरार हो गया है। थाना प्रभारी पूजा बघेल ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह मामला पारिवारिक कलह का प्रतीत होता है। आरोपी की पत्नी और उसकी मां के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा था। इसी तनाव के चलते घर का माहौल अक्सर बिगड़ता रहता था। रविवार को भी इसी तरह की कहासुनी के बाद बेटे ने गुस्से में यह कदम उठा लिया।
पुलिस ने आरोपी कत्तू लाल यादव के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर लिया है और उसकी तलाश शुरू कर दी गई है। आसपास के इलाकों में पुलिस की टीमें सर्च अभियान चला रही हैं। थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की गहराई से जांच की जा रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि वारदात के पीछे असली वजह क्या थी। फिलहाल घायल महिला का इलाज जारी है और पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दे रही है। ग्रामीणों ने भी इस घटना पर अफसोस जताया और प्रशासन से आरोपी की जल्द गिरफ्तारी की मांग की है।

कमेंट
कमेंट X