सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Chandigarh ›   Former DIG Harcharan Bhullar CBI Court chat with middleman krishnu

DIG Bhullar: पूर्व डीआईजी सीबीआई कोर्ट में पेश, बिचौलिए के साथ चैट में सामने आए थे दो जजों के नाम

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, चंडीगढ़ Published by: निवेदिता वर्मा Updated Thu, 06 Nov 2025 12:55 PM IST
सार

पंजाब के पूर्व डीआईजी भुल्लर और बिचौलिये कृष्णू जजों से सांठगांठ कर अदालतों के फैसलों को प्रभावित करते थे। इस कड़ी में सीबीआई ने चंडीगढ़ और मोहाली के दो न्यायिक अधिकारियों की पहचान की है। 

विज्ञापन
Former DIG Harcharan Bhullar CBI Court chat with middleman krishnu
पूर्व डीआईजी भुल्लर सीबीआई कोर्ट में पेश - फोटो : संवाद
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

रोपड़ रेंज के निलंबित डीआईजी हरचरण सिंह भुल्लर का पांच दिन का रिमांड पूरा होने पर आज सीबीआई की विशेष अदालत में पेश किया गया है। सीबीआई ने पांच दिन का रिमांड मांगा है। 
Trending Videos


भुल्लर और बिचौलिये कृष्णू के व्हाट्सअप चैट से बड़ा खुलासा हुआ है। भुल्लर और बिचौलिये कृष्णू जजों से सांठगांठ कर अदालतों के फैसलों को प्रभावित करते थे। इस कड़ी में सीबीआई ने चंडीगढ़ और मोहाली के दो न्यायिक अधिकारियों की पहचान की है। 
विज्ञापन
विज्ञापन




सूत्रों के अनुसार आज कोर्ट में सीबीआई इससे जुड़े सबूत पेश कर दोनों न्यायिक अधिकारियों से पूछताछ को लेकर मंजूरी मांग सकती है। सीबीआई को जांच के दौरान पता चला है कि भुल्लर अपने रसूख का इस्तेमाल अदालतों के फैसलों को प्रभावित करने के लिए भी करते थे। बता दें दोनों न्यायिक अधिकारी सीबीआई की रडार पर हैं। सीबीआइ उन जजों के भुल्लर के साथ हुई चैट के आधार पर सबूत जुटाने में लग गई है।

दुबई के टूर भी कराए गए इन न्यायिक अधिकारियों को

सीबीआई की जांच में सामने आया है कि जिन दो न्यायिक अधिकारियों से भुल्लर और बिचौलिये कृष्णू के लिंक सामने आये हैं, उनसे अपने क्लाइंट यानी जिस व्यक्ति से उसके कोर्ट केस को उसके हक में करवाने के लिए अदालत के फैसले कराये जाते थे, उन न्यायिक अधिकारियों तक सिर्फ रिश्वत की रकम ही नहीं बल्कि उन्हें फॉरेन टूर भी कराया जाता था। दोनों न्यायिक अधिकारी विदेश टूर पर जा चुके हैं, इससे जुड़े सीबीआई ने सबूत जुटाए हैं।

पटियाला और लुधियाना में रेड में जो सबूत मिले, उन्हें कोर्ट में पेश करेगी सीबीआई

पटियाला में बीएच प्रॉपर्टीज के मालिक भूपिंदर सिंह के घर और लुधियाना में एक प्रॉपर्टी डीलर के घर के अलावा पांच जगहों पर रेड के दौरान सीबीआई को कई अहम सबूत मिले हैं। सीबीआई ने रेड में जो सामान बरामद किया, उसमें 20.5 लाख रुपये नकदी, तीन डिजिटल डिवाइस, 7 से 8 फाइलें, 23 के करीब प्रॉपर्टी से जुड़े डॉक्यूमेंट़स और प्रॉपर्टी डीलरों के लेनदेन के रिकॉर्ड पर अपने कब्जे में लिये है। इन दस्तावेजों से सीबीआई को यह सुराग मिले हैं कि निलंबित डीआईजी भुल्लर अपनी आय से अधिक संपत्ति बनाने के लिए इन प्रॉपर्टी डीलरों के जरिए पैसा इन्वेस्ट करवाते थे। सीबीआई वीरवार को विशेष अदालत में भुल्लर की बेनामी संपत्तियों को लेकर भी अहम दस्तावेज कोर्ट के समक्ष रख सकती है।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed