{"_id":"690c0a8e82b143590e0ed246","slug":"former-dig-harcharan-bhullar-cbi-court-chat-with-middleman-krishnu-2025-11-06","type":"story","status":"publish","title_hn":"DIG Bhullar: पूर्व डीआईजी सीबीआई कोर्ट में पेश, बिचौलिए के साथ चैट में सामने आए थे दो जजों के नाम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
DIG Bhullar: पूर्व डीआईजी सीबीआई कोर्ट में पेश, बिचौलिए के साथ चैट में सामने आए थे दो जजों के नाम
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, चंडीगढ़
Published by: निवेदिता वर्मा
Updated Thu, 06 Nov 2025 12:55 PM IST
सार
पंजाब के पूर्व डीआईजी भुल्लर और बिचौलिये कृष्णू जजों से सांठगांठ कर अदालतों के फैसलों को प्रभावित करते थे। इस कड़ी में सीबीआई ने चंडीगढ़ और मोहाली के दो न्यायिक अधिकारियों की पहचान की है।
विज्ञापन
पूर्व डीआईजी भुल्लर सीबीआई कोर्ट में पेश
- फोटो : संवाद
विज्ञापन
विस्तार
रोपड़ रेंज के निलंबित डीआईजी हरचरण सिंह भुल्लर का पांच दिन का रिमांड पूरा होने पर आज सीबीआई की विशेष अदालत में पेश किया गया है। सीबीआई ने पांच दिन का रिमांड मांगा है।
भुल्लर और बिचौलिये कृष्णू के व्हाट्सअप चैट से बड़ा खुलासा हुआ है। भुल्लर और बिचौलिये कृष्णू जजों से सांठगांठ कर अदालतों के फैसलों को प्रभावित करते थे। इस कड़ी में सीबीआई ने चंडीगढ़ और मोहाली के दो न्यायिक अधिकारियों की पहचान की है।
सूत्रों के अनुसार आज कोर्ट में सीबीआई इससे जुड़े सबूत पेश कर दोनों न्यायिक अधिकारियों से पूछताछ को लेकर मंजूरी मांग सकती है। सीबीआई को जांच के दौरान पता चला है कि भुल्लर अपने रसूख का इस्तेमाल अदालतों के फैसलों को प्रभावित करने के लिए भी करते थे। बता दें दोनों न्यायिक अधिकारी सीबीआई की रडार पर हैं। सीबीआइ उन जजों के भुल्लर के साथ हुई चैट के आधार पर सबूत जुटाने में लग गई है।
Trending Videos
भुल्लर और बिचौलिये कृष्णू के व्हाट्सअप चैट से बड़ा खुलासा हुआ है। भुल्लर और बिचौलिये कृष्णू जजों से सांठगांठ कर अदालतों के फैसलों को प्रभावित करते थे। इस कड़ी में सीबीआई ने चंडीगढ़ और मोहाली के दो न्यायिक अधिकारियों की पहचान की है।
विज्ञापन
विज्ञापन
सूत्रों के अनुसार आज कोर्ट में सीबीआई इससे जुड़े सबूत पेश कर दोनों न्यायिक अधिकारियों से पूछताछ को लेकर मंजूरी मांग सकती है। सीबीआई को जांच के दौरान पता चला है कि भुल्लर अपने रसूख का इस्तेमाल अदालतों के फैसलों को प्रभावित करने के लिए भी करते थे। बता दें दोनों न्यायिक अधिकारी सीबीआई की रडार पर हैं। सीबीआइ उन जजों के भुल्लर के साथ हुई चैट के आधार पर सबूत जुटाने में लग गई है।