{"_id":"62c3c52710ee1b681b314317","slug":"four-accused-in-sidhu-moosewala-murder-case-will-presented-in-mansa-court","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sidhu Moosewala: शार्प शूटर फौजी और केशव समेत चार आरोपी सात दिन के पुलिस रिमांड पर, लॉरेंस को अमृतसर कोर्ट लेकर आई पंजाब पुलिस","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sidhu Moosewala: शार्प शूटर फौजी और केशव समेत चार आरोपी सात दिन के पुलिस रिमांड पर, लॉरेंस को अमृतसर कोर्ट लेकर आई पंजाब पुलिस
संवाद न्यूज एजेंसी, मानसा (पंजाब)
Published by: निवेदिता वर्मा
Updated Wed, 06 Jul 2022 07:23 AM IST
विज्ञापन
सार
सिद्धू मूसेवाला की हत्या के आरोपियों का ट्रांजिट रिमांड देते समय कोर्ट ने अपने आदेश में कहा था कि आरोपियों की मेडिकल जांच सुप्रीम कोर्ट द्वारा निर्धारित नियमों और दिशा-निर्देशों के अनुसार की जाए।

मूसेवाला हत्याकांड के आरोपियों का मेडिकल मानसा अस्पताल में करवाया गया।
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी।
विज्ञापन
विस्तार
सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड के आरोपी शूटर प्रियव्रत फौजी, केशव, कशिश व दीपक को ट्रांजिट रिमांड पर लेकर मंगलवार सुबह करीब चार बजे पुलिस मानसा पहुंची। जहां सिविल अस्पताल से मेडिकल करवाने के बाद दोपहर को उन्हें मानसा की अदालत में पेश किया गया जहां से सभी को 13 जुलाई तक रिमांड पर भेज दिया है।

Trending Videos
इन चारों को मानसा के सीआईए स्टाफ में रखा गया है। यहां पहले से ही गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया से पूछताछ की जा रही है। बताया जा रहा है कि इन शूटरों को खरड़ ले जाकर लॉरेंस बिश्नोई के सामने बिठाकर पूछताछ भी की जाएगी। जग्गू भगवानपुरिया का छह जुलाई को रिमांड खत्म करने के बाद उसे फिर अदालत में पेश किया जाएगा। इस मामले में मानसा पुलिस ने अभी तक कोई खुलासा नहीं किया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
बताया जा रहा है कि प्रियव्रत फौजी, केशव, कशिश, दीपक सिद्धू मूसेवाला पर गोलियां चलाकर फरार हो गए थे। उनका अन्य साथी अजय अभी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। प्रियव्रत फौजी व कशिश हरियाणा के निवासी हैं। केशव बठिंडा का रहने वाला है। बता दें कि दिल्ली पुलिस ने सबसे पहले प्रियव्रत फौजी व कशिश को गुजरात के कच्छ और मुंद्रा पोर्ट से गिरफ्तार किया था। सोमवार को दिल्ली पुलिस ने दिल्ली के कश्मीरी गेट क्षेत्र से 19 साल के शूटर अंकित सेरसा को भी काबू किया है। इसके साथ ही शूटरों की मदद करने वाले सचिन भिवानी को पकड़ लिया गया है।
आज अदालत में पेश होगा लॉरेंस बिश्नोई
राणा कंडोवालिया हत्याकांड में गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को पंजाब पुलिस द्वारा अमृतसर कोर्ट लाया गया है।
Punjab | Gangster Lawrence Bishnoi brought to Amritsar court by Punjab police in connection with Rana Kandowalia murder case pic.twitter.com/t4yOn3mSYE
— ANI (@ANI) July 6, 2022