Haryana News: हरियाणा कांग्रेस को मिला संगठन महासचिव, हुड्डा समर्थक जयदीप धनखड़ को मिली कमान
हुड्डा गुट एक बार फिर दूसरे गुट पर भारी पड़ा है। हुड्डा समर्थक जयदीप धनखड़ को संगठन महासचिव की जिम्मेदारी मिली है। जयदीप कांग्रेस के रोहतक जिलाध्यक्ष रह चुके हैं। अभी कांग्रेस ने जिलाध्यक्षों और ब्लाक अध्यक्षों की नियुक्ति नहीं की है। इनकी नियुक्ति पर संशय बना हुआ है।

विस्तार
हरियाणा कांग्रेस को संगठन महासचिव मिल गया है। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के समर्थक जयदीप धनखड़ को यह जिम्मेदारी दी गई है। कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव केसी वेणुगोपाल ने धनखड़ के नियुक्ति आदेश जारी हैं। वहीं, अभी जिलाध्यक्षों और ब्लाक अध्यक्षों की नियुक्ति को लेकर संशय बना है।

हरियाणा में पिछले नौ साल से कांग्रेस का संगठन नहीं है। हालांकि, संगठन बनाने को लेकर पहले पूर्व प्रदेशाध्यक्ष अशोक तंवर, कुमारी सैलजा और मौजूदा प्रदेशाध्यक्ष उदयभान पूरी ताकत झोंक चुके हैं लेकिन हर बार गुटबाजी के चलते सूची नहीं आ पाई। कांग्रेस के पर्यवेक्षकों द्वारा एक साल पहले जिलाध्यक्षों की नियुक्ति को लेकर कार्यकर्ताओं की राय जानी थी और पैनल तैयार करके हरियाणा प्रभारी दीपक बाबरिया को सौंपा था।
बाबरिया ने सूची हाईकमान को सौंप दी थी। हालांकि, इस पर कुमारी सैलजा, रणदीप सुरजेवाला और किरण चौधरी ने आपत्ति जताई थी और सूची में ही एक गुट के समर्थकों को तवज्जो देने के आरोप लगाए थे। तीनों नेताओं के पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल से मुलाकात करके अपना विरोध दर्ज कराया था। इसके बाद से ही यह सूची अटकी हुई है।
हुड्डा फिर पड़े दूसरे गुट पर भारी
जयदीप धनखड़ कांग्रेस सरकार के समय रोहतक कांग्रेस के जिलाध्यक्ष रह चुके हैं और भूपेंद्र सिंह हुड्डा और सांसद दीपेंद्र हुड्डा के खास समर्थक हैं। हरियाणा में संगठन के मुखिया के तौर पर बड़ी जिम्मेदारी दिलाकर एक बार फिर हुड्डा दूसरे गुट पर भारी पड़े हैं। कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता जिलाध्यक्षों और प्रदेशस्तरीय कार्यकारिणी की सूची का इंतजार कर रहे थे लेकिन हाईकमान ने केवल अकेले जयदीप धनखड़ की नियुक्ति का आदेश जारी किया है।