{"_id":"60a0d7458ebc3e74fa776ac2","slug":"haryana-government-extended-lockdown-till-may-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"Haryana Lockdown Extended: कोरोना वायरस: हरियाणा सरकार ने एक सप्ताह बढ़ाया लॉकडाउन, 24 मई तक जारी रहेगी पाबंदी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Haryana Lockdown Extended: कोरोना वायरस: हरियाणा सरकार ने एक सप्ताह बढ़ाया लॉकडाउन, 24 मई तक जारी रहेगी पाबंदी
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, चंडीगढ़
Published by: ajay kumar
Updated Sun, 16 May 2021 01:56 PM IST
सार
पानीपत में सीएम मनोहर लाल ने प्रदेश में लॉकडाउन बढ़ाने की घोषणा की। नए आदेश के मुताबिक अब 24 मई सुबह छह बजे तक हरियाणा में लॉकडाउन लागू रहेगा। इस दौरान अवाश्यक सेवाएं पहले की तरह चलती रहेंगी।
विज्ञापन
हरियाणा लॉकडाउन:
- फोटो : अमर उजाला (फाइल फोटो)
विज्ञापन
विस्तार
हरियाणा सरकार ने प्रदेश में लॉकडाउन की अवधि एक सप्ताह बढ़ाने की घोषणा कर दी है । पूरे प्रदेश में अब 24 मई सुबह छह बजे तक लॉकडाउन रहेगा। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने पानीपत में इसकी घोषणा की। रविवार को उन्होंने पानीपत और हिसार में 500-500 बेड के अस्थायी अस्पतालों का उद्घाटन किया। वहीं गुरुग्राम में 400 बेड की क्षमता वाले दो कोविड अस्पाताल भी शुरू करेंगे।
Trending Videos
हरियाणा में धीमी पड़ने लगी संक्रमण की रफ्तार
हरियाणा में कोविड के नए मामलों में गिरावट आ रही है। 21 अप्रैल के बाद शनिवार को एक बार फिर 10 हजार से नीचे 9676 नए संक्रमित दर्ज किए गए। शनिवार को 144 संक्रमितों की मौत हो गई और 12,593 मरीज ठीक होकर घर लौटे। वहीं, 16 जिलों में नए मामलों की संख्या 500 से नीचे है।
विज्ञापन
विज्ञापन
स्वास्थ्य विभाग ने संक्रमण के नए मामलों में कमी आने से राहत की सांस ली है। 21 अप्रैल को प्रदेश में 9623 संक्रमित मिले थे, उसके बाद से संक्रमितों का आंकड़ा 10 हजार से ऊपर जा रहा था। अब मामले कम होने के साथ रिकवरी रेट बढ़कर 85.04 फीसदी हो गया है और मृत्यु दर 0.96 फीसदी है।
प्रदेश में 8.36 प्रतिशत की दर से लोग संक्रमित हो रहे हैं। 56,557 लोगों के नमूने कोरोना की जांच के लिए एकत्रित किए गए। 1,759 संक्रमितों की स्थिति गंभीर बनी हुई है। इनमें से 1,162 ऑक्सीजन और 597 वेंटिलेटर पर हैं। 95,946 सक्रिय मरीज अभी प्रदेश में हैं। कोविड से अभी तक प्रदेश में 6,546 मौत हो चुकी हैं।