{"_id":"65c390dbb93f6dfc790f98bf","slug":"haryana-orbital-rail-corridor-work-started-in-haryana-2024-02-07","type":"story","status":"publish","title_hn":"Haryana: ऑर्बिटल रेल कॉरिडोर का काम शुरू, 126 किमी लंबाई, 5700 करोड़ होंगे खर्च, जुड़ेंगे हरियाणा के ये शहर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Haryana: ऑर्बिटल रेल कॉरिडोर का काम शुरू, 126 किमी लंबाई, 5700 करोड़ होंगे खर्च, जुड़ेंगे हरियाणा के ये शहर
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, चंडीगढ़
Published by: ajay kumar
Updated Wed, 07 Feb 2024 07:54 PM IST
विज्ञापन
सार
हरियाणा के नूंह, सोहना, मानेसर और खरखौदा को रेल लाइन से जुड़ा जाएगा। यह पूरी परियोजना 126 किमी लंबी होगी। इस पर सरकार 5700 करोड़ रुपये खर्च करेगी। इस परियोजना का नाम ऑर्बिटल रेल कॉरिडोर है। यह कॉरिडोर कुंडली-मानेसर-पलवल एक्सप्रेस-वे के समानंतर बनेगा।
सांकेतिक तस्वीर।
- फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन
विस्तार
हरियाणा में कुंडली-मानेसर-पलवल एक्सप्रेस-वे के साथ-साथ 5700 करोड़ रुपये की लागत से 126 किलोमीटर लंबी पलवल-सोनीपत रेलवे लाइन परियोजना से नूंह, सोहना, मानेसर, खरखौदा को जोड़ने का कार्य शुरू हो गया है। इसके लिए 441.47 हेक्टेयर भूमि का अधिग्रहण किया गया है, जिसके लिए 1419.24 करोड़ रुपये का मुआवजा बांटने का कार्य किया जा रहा है। इसमें से 1167.92 करोड़ रुपये की मुआवजा राशि बांटी जा चुकी है, जबकि शेष 251.32 करोड़ रुपये की मुआवजा राशि भी जल्द से जल्द बांट दी जाएगी। परियोजना के लिए शेष भूमि के अधिग्रहण का कार्य भी जारी है।
Trending Videos
यह जानकारी प्रदेश के मुख्य सचिव संजीव कौशल ने दी। वह बुधवार को एचओआरसी प्रोजेक्ट के लिए भूमि अधिग्रहण की वर्तमान स्थिति को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। बैठक में जिला झज्जर, सोनीपत, नूंह, पलवल और गुरुग्राम के उपायुक्त वीसी के माध्यम से जुड़े। बैठक में मुख्य सचिव ने कहा कि हरियाणा ऑरबिट रेल कॉरिडोर प्रोजेक्ट राज्य के लिए बेहतरीन परियोजना है।
विज्ञापन
विज्ञापन
उन्होंने निर्देश दिया कि अधिकारी इसके लिए पलवल, गुरुग्राम, झज्जर, नूंह और सोनीपत में अधिग्रहित भूमि का मुआवजा बांटने का कार्य जल्द से जल्द पूरा करें। इसके अलावा उपमंडल पलवल, सोहना, गुरुग्राम, पटौदी, नूंह और तावडू में स्ट्रक्चर कॉम्पन्सेशन बांटने का कार्य भी जल्द से जल्द पूरा किया जाए। बैठक में वित्त विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी सहित एचआरआईडीसी के पदाधिकारी भी मौजूद रहे।