{"_id":"691e9318ddb9ee61240cd820","slug":"haryana-stf-will-also-seek-anmol-bishnoi-remand-case-is-registered-in-gurugram-2025-11-20","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Anmol Bishnoi: हरियाणा STF भी अनमोल का मांगेगी रिमांड, गुरुग्राम में है ये केस; इन मामलों में कनेक्शन की तलाश","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Anmol Bishnoi: हरियाणा STF भी अनमोल का मांगेगी रिमांड, गुरुग्राम में है ये केस; इन मामलों में कनेक्शन की तलाश
अमर उजाला नेटवर्क, चंडीगढ़
Published by: शाहरुख खान
Updated Thu, 20 Nov 2025 09:39 AM IST
सार
हरियाणा एसटीएफ भी अनमोल बिश्नोई का रिमांड मांगेगी। अनमोल के खिलाफ गुरुग्राम में मामला दर्ज है। अनमोल पर यूएस व कनाडा में बैठकर जिम्बाब्वे व केन्या के नंबर से धमकी भरी कॉल किए जाने का आरोप है।
विज्ञापन
अनमोल बिश्नोई को एनआईए ने गिरफ्तार किया।
- फोटो : Amar Ujala
विज्ञापन
विस्तार
गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के भाई और कई आपराधिक मामलों में आरोपी अनमोल बिश्नोई को अमेरिका से प्रत्यर्पण कर भारत लाया गया है। भारत आते ही राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने अनमोल गिरफ्तार कर लिया है। अनमोल पर गुरुग्राम में भीम सेना प्रमुख सतपाल तंवर को धमकाने का आरोप है।
उस पर पिछले साल गुरुग्राम के सेक्टर 37 में एफआईआर दर्ज की गई थी। एसटीएफ के सूत्रों ने बताया है कि एनआईए के बाद पंजाब पुलिस उसे रिमांड पर लेगी। उसके बाद हरियाणा पुलिस बिश्नोई को रिमांड पर लेने की कोशिश करेगी।
अनमोल पर यूएस व कनाडा में बैठकर जिम्बाब्वे व केन्या के नंबर से धमकी भरी कॉल किए जाने का आरोप है। इसके अलावा एसटीएफ हरियाणा में दर्ज हुई रंगदारी की वारदात में उसके कनेक्शन को भी खंगालेगी। एसटीएफ की एक टीम इस काम पर जुट गई है, ताकि रिमांड पेपर को मजबूत किया जा सके।
Trending Videos
उस पर पिछले साल गुरुग्राम के सेक्टर 37 में एफआईआर दर्ज की गई थी। एसटीएफ के सूत्रों ने बताया है कि एनआईए के बाद पंजाब पुलिस उसे रिमांड पर लेगी। उसके बाद हरियाणा पुलिस बिश्नोई को रिमांड पर लेने की कोशिश करेगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
अनमोल पर यूएस व कनाडा में बैठकर जिम्बाब्वे व केन्या के नंबर से धमकी भरी कॉल किए जाने का आरोप है। इसके अलावा एसटीएफ हरियाणा में दर्ज हुई रंगदारी की वारदात में उसके कनेक्शन को भी खंगालेगी। एसटीएफ की एक टीम इस काम पर जुट गई है, ताकि रिमांड पेपर को मजबूत किया जा सके।
गैंगस्टर अनमोल बिश्नोई भारत लाया गया, एनआईए ने किया गिरफ्तार
गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का भाई और एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या में वांछित गैंगस्टर अनमोल बिश्नोई को राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने भारत पहुंचते ही गिरफ्तार कर लिया। बिश्नोई को अमेरिका से प्रत्यर्पण के बाद बुधवार को दिल्ली लाया गया। एनआईए ने उसे विशेष अदालत में पेश किया, जहां से 11 दिन की हिरासत में भेज दिया गया।
गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का भाई और एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या में वांछित गैंगस्टर अनमोल बिश्नोई को राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने भारत पहुंचते ही गिरफ्तार कर लिया। बिश्नोई को अमेरिका से प्रत्यर्पण के बाद बुधवार को दिल्ली लाया गया। एनआईए ने उसे विशेष अदालत में पेश किया, जहां से 11 दिन की हिरासत में भेज दिया गया।
अनमोल पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या और पिछले साल अप्रैल में अभिनेता सलमान खान के घर पर गोलीबारी में भी वांछित है। एनआईए ने अनमोल को कड़ी सुरक्षा में शाम पांच बजे पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया। विशेष जज प्रशांत शर्मा के समक्ष एजेंसी ने 15 दिन की हिरासत मांगी थी।
एनआईए ने कहा, वह सिंडिकेट की कार्यप्रणाली, धन के स्रोत, लोगों की संलिप्तता और सिंडिकेट संचालन का पता लगाने के लिए अनमोल से पूछताछ करना चाहती है। विशेष लोक अभियोजक (एसपीपी) राहुल त्यागी ने बताया, अनमोल को अब 29 नवंबर को कोर्ट में पेश किया जाएगा।
वह आतंकी-गैंगस्टर गिरोह का अहम गुर्गा है। उसके पास बेहद अहम जानकारियों है। यह पता लगाने की कोशिश होगी कि वह भारत से कैसे भागा। प्रत्यर्पण के लिए अनमोल को मंगलवार को अमेरिका से निकाल दिया गया था।
अमेरिकी पुलिस ने हिरासत में लिया था
अमेरिकी पुलिस ने पिछले साल नवंबर में अनमोल बिश्नोई को हिरासत में लिया था। 2022 से फरार, अमेरिका में रह रहा अनमोल जेल में बंद भाई लॉरेंस बिश्नोई के नेतृत्व वाले आतंकी-सिंडिकेट का गिरफ्तार होने वाला 19वां आरोपी है।
अमेरिकी पुलिस ने पिछले साल नवंबर में अनमोल बिश्नोई को हिरासत में लिया था। 2022 से फरार, अमेरिका में रह रहा अनमोल जेल में बंद भाई लॉरेंस बिश्नोई के नेतृत्व वाले आतंकी-सिंडिकेट का गिरफ्तार होने वाला 19वां आरोपी है।
एनआईए ने अनमोल के खिलाफ मार्च, 2023 में आरोपपत्र दाखिल किया था। जांच में पता चला था कि उसने 2020-2023 के दौरान देश में विभिन्न आतंकी कृत्यों को अंजाम देने में नामित आतंकी गोल्डी बराड़ और लॉरेंस बिश्नोई की सक्रिय रूप से मदद की थी।