सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Chandigarh ›   Haryana weather update: Rain raised concerns of farmers in Haryana

बारिश से बढ़ी मुश्किलें: आज घने कोहरे, कड़ाके की सर्दी-शीतलहर का अलर्ट, कालका-शिमला रेल ट्रैक भी बंद

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, करनाल/हिसार/चंडीगढ़ (हरियाणा) Published by: ajay kumar Updated Mon, 24 Jan 2022 12:56 AM IST
विज्ञापन
सार

औद्योगिक नगरी फरीदाबाद में बारिश ने 27 सालों का रिकॉर्ड तोड़ा है। जनवरी में रविवार तक रिकॉर्ड लगभग 69.36 मिमी बारिश दर्ज की गई। इससे पहले 1995 में सर्वाधिक 69.8 मिमी बारिश हुई थी। 

Haryana weather update: Rain raised concerns of farmers in Haryana
हरियाणा का मौसम - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी

विस्तार
Follow Us

हरियाणा में लगातार दूसरे दिन रविवार को भी कई जिलों में बारिश हुई। इससे जनजीवन प्रभावित हुआ, वहीं किसानों की चिंता बढ़ गई है। खेतों में जलभराव होने से सब्जियों की फसलों में भारी नुकसान का अंदेशा है। कृषि विशेषज्ञों ने गेहूं को छोड़कर अन्य फसलों में नुकसान का अंदेशा जताया है। किसानों ने सरकार से गिरदावरी कराकर मुआवजे की मांग की है। 

विज्ञापन
loader
Trending Videos


पंचकूला, यमुनानगर, कुरुक्षेत्र, अंबाला आदि जिलों में दूसरे दिन भी बारिश का दौर जारी रहा। पंचकूला में शनिवार को दोपहर बाद शुरू हुआ बारिश का दौर रविवार शाम तक जारी रहा। इस दौरान सर्वाधिक 69 एमएम बारिश दर्ज की गई। रविवार सुबह साढ़े आठ बजे तक 57 और इसके बाद शाम तक 12 एमएम बारिश हुई। इसी तरह कुरुक्षेत्र में रविवार शाम तक कुल 53, अंबाला में 45.8, यमुनानगर में 35 एमएम बारिश हुई। वहीं, रविवार सुबह साढ़े आठ बजे तक हिसार में 21.6, रोहतक में 23.6, गुरुग्राम में 22.5 बारिश हुई। 
विज्ञापन
विज्ञापन


मौसम विभाग के अनुसार सोमवार को हल्के बादल छाए रहेंगे। इस दौरान कुछ स्थानों पर बूंदाबांदी हो सकती है। बारिश और बादलों के चलते रविवार को अधिकतम और न्यूनतम तापमान में कम अंतर रहा। पंचकूला में अधिकतम तापमान 11.2 और हिसार में न्यूनतम तापमान 9.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

हिसार में रविवार को दोपहर बाद मौसम साफ हुआ लेकिन शीतलहर से लोग परेशान रहे। फतेहाबाद में न्यूनतम तापमान में तीन डिग्री की गिरावट दर्ज की गई। भिवानी, सिरसा और चरखी दादरी में दोपहर में धूप खिलने से लोगों को राहत मिली। 

घना कोहरा, कड़ाके की सर्दी और शीतलहर का यलो अलर्ट 
मौसम विभाग ने सोमवार से कड़ाके की सर्दी (कोल्ड-डे) और 25 से 27 तक शीतलहर की चेतावनी जारी की है। प्रदेश में घना कोहरा छाने का यलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग का अनुमान है आने वाले दिनों में न्यूनतम तापमान में 4 से 5 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आ सकती है।

720 फीसदी ज्यादा बारिश 
एक से 23 जनवरी तक प्रदेश में 67.3 एमएम औसत बारिश हो चुकी है। जो 720 फीसदी ज्यादा है। इस अवधि में हरियाणा में सामान्य तौर पर 8.2 एमएम बारिश होती है। रविवार को प्रदेश में 11.8 एमएम औसत बारिश हुई। 

ठंड से राहत के नहीं आसार 
हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के कृषि मौसम विभाग के अध्यक्ष डॉ. एमएल खीचड़ ने बताया कि सोमवार से मौसम कुछ साफ हो सकता है लेकिन दिनभर बादल छाए रह सकते हैं। शीतलहर चलने के साथ गलन बढ़ेगी। 

बर्फबारी और बारिश के चलते कालका-शिमला ट्रैक पर रेलगाड़ियों का संचालन बंद
हिमाचल में अधिक बर्फबारी व बारिश के चलते उत्तर रेलवे अंबाला मंडल की ओर से कालका-शिमला ट्रैक पर रेलगाड़ियों का संचालन बंद कर दिया गया है। पहाड़ी क्षेत्र में खराब मौसम के कारण ट्रैक पर पत्थर गिर रहे हैं। यात्रियों की सुरक्षा के लिहाज से अंबाला मंडल के डीआरएम ने ट्विटर पर शनिवार शाम सूचना जारी की। सोमवार भी इस मार्ग पर ट्रेनें नहीं चलेंगी।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed