{"_id":"63190220177a7844e36b5484","slug":"heritage-chair-now-going-to-be-auctioned-in-italy-chandigarh-news-pkl461716163","type":"story","status":"publish","title_hn":"अब इटली में नीलाम होने जा रही हेरिटेज कुर्सी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
अब इटली में नीलाम होने जा रही हेरिटेज कुर्सी
विज्ञापन

विज्ञापन
चंडीगढ़। इटली में 20 सितंबर को शहर का हेरिटेज फर्नीचर नीलाम होने जा रहा है। इस नीलामी में लकड़ी के हेरिटेज डेस्क चेयर को रखा जाएगा, जिसका आरक्षित मूल्य 2.37 लाख रुपये है। शहर के वकील अजय जग्गा ने राज्यसभा के महासचिव को शिकायत भेजकर अपील की है कि इस नीलामी को रोकने का प्रयास किया जाना चाहिए। साथ ही विरासती फर्नीचर को संभालने के लिए संसद को कोई फैसला लेना चाहिए।
जग्गा ने बताया कि इटली में यह नीलामी होने जा रही है। इसमें एक हेरिटेज आइटम को रखा जा रहा है। उन्होंने कहा कि हेरिटेज फर्नीचर की संभाल न करने के चलते करोड़ों रुपये के राजस्व से हाथ धोना पड़ रहा है। हेरिटेज फर्नीचर की नीलामी को रोकने के साथ ही इस पूरे मामले की जांच होनी चाहिए कि आखिरकार देश से बाहर ये हेरिटेज फर्नीचर पहुंच कैसे रहा है जो भी फर्नीचर की तस्करी में शामिल हैं, उनके खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए। इसके अलावा यहां स्थानीय स्तर पर भी इसकी चोरी रोकने के लिए प्रयास किए जाने चाहिए।
उन्होंने संयुक्त राष्ट्र के समक्ष भी इस मुद्दे को उठाने की मांग की है। जग्गा ने कहा कि कोई कानून व नियम न होने के चलते हेरिटेज फर्नीचर की संभाल नहीं हो पा रही है, जिसके चलते ही उन्होंने जल्द ही इस संबंध में नियम तैयार करने की अपील की है। बता दें कि पिछले कुछ सालों में शहर के करोड़ों रुपये के हेरिटेज फर्नीचर की यूएसए, यूके, फ्रांस व जर्मनी समेत अन्य देशों में नीलाम हो चुके हैं।

Trending Videos
जग्गा ने बताया कि इटली में यह नीलामी होने जा रही है। इसमें एक हेरिटेज आइटम को रखा जा रहा है। उन्होंने कहा कि हेरिटेज फर्नीचर की संभाल न करने के चलते करोड़ों रुपये के राजस्व से हाथ धोना पड़ रहा है। हेरिटेज फर्नीचर की नीलामी को रोकने के साथ ही इस पूरे मामले की जांच होनी चाहिए कि आखिरकार देश से बाहर ये हेरिटेज फर्नीचर पहुंच कैसे रहा है जो भी फर्नीचर की तस्करी में शामिल हैं, उनके खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए। इसके अलावा यहां स्थानीय स्तर पर भी इसकी चोरी रोकने के लिए प्रयास किए जाने चाहिए।
विज्ञापन
विज्ञापन
उन्होंने संयुक्त राष्ट्र के समक्ष भी इस मुद्दे को उठाने की मांग की है। जग्गा ने कहा कि कोई कानून व नियम न होने के चलते हेरिटेज फर्नीचर की संभाल नहीं हो पा रही है, जिसके चलते ही उन्होंने जल्द ही इस संबंध में नियम तैयार करने की अपील की है। बता दें कि पिछले कुछ सालों में शहर के करोड़ों रुपये के हेरिटेज फर्नीचर की यूएसए, यूके, फ्रांस व जर्मनी समेत अन्य देशों में नीलाम हो चुके हैं।