{"_id":"68c92fc43e97ca74de0489cd","slug":"sgpc-objects-to-rahul-gandhi-being-honoured-with-siropa-at-gurdwara-samadhi-baba-budha-sahib-ramdas-2025-09-16","type":"story","status":"publish","title_hn":"विवादों में राहुल का पंजाब दौरा: SGPC को आपत्ति, गांधी परिवार को नहीं दिया जाता सिख धार्मिक स्थानों में सिरोपा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
विवादों में राहुल का पंजाब दौरा: SGPC को आपत्ति, गांधी परिवार को नहीं दिया जाता सिख धार्मिक स्थानों में सिरोपा
संवाद न्यूज एजेंसी, अमृतसर (पंजाब)
Published by: अंकेश ठाकुर
Updated Tue, 16 Sep 2025 03:07 PM IST
विज्ञापन
सार
राहुल गांधी और अन्य कांग्रेस नेताओं ने गुरुद्वारा समाध बाबा बुड्ढा साहिब रमदास में माथा टेकते हुए बाढ़ पीड़ितों की कुशलता के लिए अरदास की थी। पंजाब प्रभारी भूपेश बघेल, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग को भी ग्रंथी भाई कुलविंदर सिंह ने सिरोपा देकर सम्मानित किया।

सोमवार को राहुल गांधी पंजाब दौरे पर आए थे।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
बाढ़ ग्रस्त पंजाब के प्रभावित इलाकों का दौरा करने के लिए सोमवार को लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी आए थे। उनके इस दौरे पर विवाद छिड़ गया है। यह विवाद राहुल गांधी को गुरुद्वारा समाध बाबा बुड्ढा साहिब रमदास में माथा टेकते हुए विशेष सम्मान दिए जाने पर उत्पन हुआ है।

Trending Videos
राहुल गांधी और अन्य कांग्रेस नेताओं ने गुरुद्वारा समाध बाबा बुड्ढा साहिब रमदास में माथा टेकते हुए बाढ़ पीड़ितों की कुशलता के लिए अरदास की थी। पंजाब प्रभारी भूपेश बघेल, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग को भी ग्रंथी भाई कुलविंदर सिंह ने सिरोपा देकर सम्मानित किया। यह जानकारी जब एसजीपीसी को मिली तो कमेटी के अध्यक्ष एडवोकेट हरजिंदर सिंह धामी और संचालक हैरान रह गए। गांधी परिवार को सिख धार्मिक स्थानों में एसजीपीसी की ओर से सिरोपा नहीं दिया जाता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
इस मामले को लेकर श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार ज्ञानी कुलदीप सिंह ने कहा कि गुरुद्वारा समाध बाबा बुड्ढा साहिब रमदास में माथा टेकने के दौरान बाढ़ पीड़ितों की राहत के लिए अरदास करवाने पर राहुल गांधी, भूपेश बघेल और अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग को सिरोपा देकर सम्मानित करने का मामला उनके ध्यान में आया है। उन्होंने कहा कि इस संबंध में विस्तृत रिपोर्ट तैयार की जा रही है।
इस संबंध में पूर्व अरदासिया भाई कुलविंदर सिंह ने बताया कि कांग्रेस नेता भगवंतपाल सिंह सच्चर ने उन्हें बाढ़ से हुए जान-माल के नुकसान और सभी के कल्याण के लिए अरदास करने के लिए बुलाया था। सच्चर द्वारा गुरुद्वारा साहिब के मैनेजर परगट सिंह और ग्रंथी कुलविंदर सिंह को अनुमति दिए जाने के बाद ही उन्होंने गुरु साहिब के चरणों में सभी के कल्याण और बाढ़ से हुए जान-माल के नुकसान और कांग्रेस पार्टी व सभी संगठनों द्वारा किए जा रहे राहत कार्यों के लिए अरदास की थी। उन्होंने बताया कि सिरोपे देने के मामले में ग्रंथी कुलविंदर सिंह ने उन्हें बताया था कि मैनेजर परगट सिंह ने सिरोपे देने के लिए कहा था। गुरुद्वारा साहिब के प्रबंधन ने जब उनको अनुमति दे दी तो उन्होंने किसी भी तरह का हस्तक्षेप नहीं किया।
एसजीपीसी अध्यक्ष एडवोकेट हरजिंदर सिंह धामी के ओएसडी सतबीर सिंह का कहना है कि शिरोमणि कमेटी अध्यक्ष एडवोकेट हरजिंदर सिंह धामी ने मामले का संज्ञान लेते हुए पूरी जांच के आदेश दिए हैं। जांच कमेटी सुबह 8 बजे गुरुद्वारा समाध बाबा बुड्ढा साहिब रमदास जाकर पूरे मामले की रिपोर्ट तैयार करेगी।