{"_id":"62e446d38217a35ca63af762","slug":"heritage-furniture-of-chandigarh-sold-in-monaco-for-15-lakhs-chandigarh-news-pkl458056219","type":"story","status":"publish","title_hn":"Heritage Furniture Auction: अब मोनाको में नीलाम हुआ चंडीगढ़ का हेरिटेज फर्नीचर, कीमत लगी 15 लाख रुपये","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Heritage Furniture Auction: अब मोनाको में नीलाम हुआ चंडीगढ़ का हेरिटेज फर्नीचर, कीमत लगी 15 लाख रुपये
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, चंडीगढ़
Published by: पंचकुला ब्यूरो
Updated Sat, 30 Jul 2022 02:15 AM IST
विज्ञापन
सार
वकील अजय जग्गा ने राज्यसभा के सेक्रेटरी जनरल को शिकायत भेजकर मांग की है कि हेरिटेज फर्नीचर की नीलामी को रोकने के साथ ही इस पूरे मामले की जांच होनी चाहिए कि आखिरकार देश से बाहर ये हेरिटेज फर्नीचर पहुंच कैसे रहा है।

heritage furniture chandigarh
- फोटो : फाइल
विज्ञापन
विस्तार
चंडीगढ़ का हेरिटेज फर्नीचर एक बार फिर विदेश में नीलाम हुआ है। 20 जून को यूरोप के मोनाको में नीलामी में वर्ष 1955-56 में पियरे जेनरे की ओर से डिजाइन की गई आर्मचेयर नीलाम की गई। इसकी कुल कीमत करीब चार करोड़ लगाई गई। शहर के वकील अजय जग्गा ने राज्यसभा के सेक्रेटरी जनरल को शिकायत भेजकर अपील की है कि इन फर्नीचर की संभाल के लिए संसद को कोई फैसला लेना चाहिए।

Trending Videos
जग्गा ने बताया कि मोनाको में नीलामी में आर्म चेयर की सबसे अधिक 15.39 लाख रुपये में बोली लगी। उन्होंने कहा कि हेरिटेज फर्नीचर की संभाल न करने के चलते करोड़ों के राजस्व से हाथ धोना पड़ रहा है। मांग की है कि हेरिटेज फर्नीचर की नीलामी को रोकने के साथ ही इस पूरे मामले की जांच होनी चाहिए कि आखिरकार देश से बाहर ये हेरिटेज फर्नीचर पहुंच कैसे रहा है। जो भी फर्नीचर की तस्करी में शामिल है, उनके खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए। इसके अलावा यहां स्थानीय स्तर पर भी इसकी चोरी रोकने के लिए प्रयास किए जाने चाहिए।
विज्ञापन
विज्ञापन
उन्होंने संयुक्त राष्ट्र के समक्ष भी इस मुद्दे को उठाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि इन आइटम्स को देश से बाहर भेजने के लिए जो दस्तावेज इस्तेमाल किए गए, उनकी जांच होनी चाहिए। बता दें कि पिछले कुछ साल में शहर के करोड़ों के हेरिटेज फर्नीचर यूएसए, यूके, फ्रांस व जर्मनी समेत अन्य देशों में नीलाम हो चुके हैं।