सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Chandigarh ›   Illegal mining will be monitored in Haryana through satellite and drones

Haryana News: पराली की तर्ज पर अवैध खनन रोकने की तैयारी, सैटेलाइट और ड्रोन से सरकार करेगी निगरानी

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, चंडीगढ़ Published by: ajay kumar Updated Wed, 10 Jan 2024 07:49 PM IST
विज्ञापन
सार

अवैध खनन के खिलाफ हरियाणा सरकार ने बड़ी रणनीति तैयार की है। अब हरसैक के साथ मिलकर नियंत्रण और निगरानी केंद्र स्थापित किया जाएगा। वहीं ड्रोन व सैटेलाइट से अवैध खनन की निगरानी की जाएगी। वहीं सभी कमर्शियल वाहनों पर जीपीएस अनिवार्य होगा। 

Illegal mining will be monitored in Haryana through satellite and drones
सांकेतिक तस्वीर। - फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

हरियाणा सरकार ने प्रदेश में पराली जलाने की घटनाओं की निगरानी की तर्ज पर अवैध खनन रोकने का मास्टर प्लान तैयार किया है। इसके लिए सरकार सैटेलाइट और ड्रोनों के माध्यम से अवैध खनन पर निगरानी रखेगी। साथ ही खनन विभाग नियंत्रण एवं निगरानी केंद्र भी स्थापित करेगा। योजना को सिरे चढ़ाने के लिए खनन विभाग ने हरसेक (हरियाणा अंतरिक्ष उपयोग केंद्र) के साथ समझौता भी कर लिया है।



सैटेलाइट रिमोट सेंसिंग तकनीक से अवैध खनन की लोकेशन के साथ वास्तविक समय और तस्वीरें मिल सकेंगी। वहीं, अवैध खनन के लिहाज से संवदेनशील स्थानों पर छापेमारी करने के लिए जिला कार्यालयों और खनन स्थलों पर एक स्थिर और मोबाइल पुलिस बल तैनात किया जाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन


बुधवार को मुख्य सचिव संजीव कौशल ने इस संबंध में खान एवं भूविज्ञान पर राज्य स्तरीय टास्क फोर्स समिति की बैठक ली और समीक्षा की। बैठक में विभाग ने बताया कि अवैध खनन से निपटने के लिए विभिन्न खनन स्थानों पर जियो-रेफरेंसिंग की जा रही है ताकि ड्रोन तैनात किए जा सकें। मुख्य सचिव ने कहा कि ई-रवाना प्रणाली की जगह प्रदेश में एचएमजीआईएस पोर्टल लांच किया गया है। 

नई प्रणाली से 1157 वेटब्रिजों को जोड़ा है, जिसके परिणामस्वरूप 9 जनवरी तक 2,46,560 रुपये के ई-रवाना बिल उत्पन्न हुए हैं। बैठक में खनन एवं भू विज्ञान विभाग के एसीएस अरुण कुमार गुप्ता, पर्यावरण विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव विनीत गर्ग, एडीजीपी एचएसईबी अरशिंदर सिंह चावला, परिवहन विभाग के प्रधान सचिव नवदीप सिंह विर्क मौजूद रहे।

सभी कमर्शियल वाहनों पर जीपीएस अनिवार्य होगा

खनन एवं भूविज्ञान महानिदेशक मंदीप सिंह बराड़ ने कहा कि जीपीएस से लैस वाहनों की निगरानी पर एक तंत्र तैयार करने के लिए हरसेक के सहयोग से लिया गया है। इसके अलावा, परिवहन विभाग सभी वाणिज्यिक वाहनों में जीपीएस इंस्टॉलेशन को अनिवार्य करने के लिए एक योजना तैयार कर रहा है। वहीं, सामाजिक संस्थाओं के साथ मिलकर जागरूकता अभियान चलाए जाएंगे। साथ ही पटवारी, पंच और सरपंचों से भी अवैध खनन रोकने के लिए मदद ली जाएगी।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed