IND vs Pak: भारत-ऑस्ट्रेलिया मैच के दौरान इंडिया-पाक मुकाबले के बॉयकोट का बैनर लेकर पहुंचा युवक, फिर क्या हुआ?
पंजाब व हरियाणा की राजधानी चंडीगढ़ के साथ लगते मोहाली के न्यू चंडीगढ़ स्थित मुल्लांपुर क्रिकेट स्टेडियम में भारतीय महिला क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे मैच खेला जा रहा है।

विस्तार
एशिया कप 2025 में भारतीय टीम और पाकिस्तान के बीच आज शाम को महा मुकाबला होगा। हालांकि इस मुकाबले का बहिष्कार भी हो रहा है। ऑपरेशन सिंदूर के बाद यह पहली बार होगा जब भारत और पाकिस्तान की क्रिकेट टीमें एक-दूसरे के खिलाफ खेलती नजर आएंगी। इस मैच को लेकर विरोध के स्वर भी उठ रहे हैं, लेकिन दोनों देशों के खिलाड़ी मैदान पर एक-दूसरे का सामना करने के लिए तैयार हैं।

पंजाब व हरियाणा की राजधानी चंडीगढ़ के साथ लगते मोहाली के न्यू चंडीगढ़ स्थित मुल्लांपुर क्रिकेट स्टेडियम में भारतीय महिला क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे मैच खेला जा रहा है। यह मुकाबला दोपहर 2.30 बजे शुरू हुआ है। मैच के दौरान अजीबो गरीब नजारा देखने को मिला। मैच देखने पहुंचे एक दर्शक ने स्टैंड से भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले टी20 मुकाबले को लेकर बॉयकोट का बैनर दिखाया। हालांकि जैसे ही युवक और उसके हाथ में पकड़े बैनर पर पुलिस की नजर पड़ी तो पुलिस जवान उसके पास पहुंचा और बैनर को उससे छीन लिया। इसके बाद पुलिस युवक को अपने साथ स्टैंड से बाहर ले गई। उक्त युवक भारतीय क्रिकेट टीम की जर्सी पहने स्टैंड पर पहुंचा था। पुलिस उसका बैनर और युवक को साथ ले गई है।

बता दें कि इससे पहले पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान भी भारत और पाकिस्तान के मैच को लेकर आपत्ति जता चुके हैं। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने भारत-पाकिस्तान के बीच क्रिकेट मैच पर कहा है कि अब जब भारत और पाकिस्तान में क्रिकेट मैच हो रहा है तो पहलगाम और पुलवामा आतंकी हमलों को भूल गए हैं। मान का कहना है कि इन संवेदनशील मुद्दों पर समय-समय पर सवाल उठाए जाते हैं लेकिन खेल के समय सब चुप्पी साध लेते हैं।
सीएम मान ने कहा कि इससे पहले गायक और अभिनेता दलजीत दोसांझ की फिल्म का विरोध करने का जिक्र करते हुए कहा कि कला और कलाकारों को राजनीति से जोड़कर देखना गलत है। उन्होंने आरोप लगाया कि एक ओर फिल्मों पर रोक लगाने की बात की जाती है तो दूसरी जब ओर क्रिकेट मैच की बात आती है तो मुंह फेर लेते हैं क्योंकि बड़े नेताओं के परिवार के लोग इसमें अहम पदों पर बैठे हैं।

एशिया कप में आज होने वाले भारत और पाकिस्तान के क्रिकेट मैच के खिलाफ चंडीगढ़ के सेक्टर-16 स्थित क्रिकेट स्टेडियम चौक के पास आम आदमी पार्टी (आप) के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया। इस दौरान भाजपा के खिलाफ नारेबाजी की गई।