{"_id":"6526950605304051ef0378fa","slug":"indian-hockey-team-warmly-welcomed-at-amritsar-airport-2023-10-11","type":"story","status":"publish","title_hn":"Punjab: अमृतसर एयरपोर्ट पर हॉकी टीम का जोरदार स्वागत, सरकार खिलाड़ियों को देगी एक-एक करोड़ का इनाम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Punjab: अमृतसर एयरपोर्ट पर हॉकी टीम का जोरदार स्वागत, सरकार खिलाड़ियों को देगी एक-एक करोड़ का इनाम
संवाद न्यूज एजेंसी, अमृतसर (पंजाब)
Published by: ajay kumar
Updated Wed, 11 Oct 2023 06:06 PM IST
विज्ञापन
सार
अमृतसर के डीसी अमित तालवाड़ ने एयरपोर्ट पहुंचने पर हॉकी खिलाड़ी हरमनप्रीत सिंह, हार्दिक सिंह, शमशेर सिंह, जर्मनजीत सिंह, मनदीप सिंह, मनप्रीत सिंह, गुरजंट सिंह और सुरजीत सिंह का स्वागत किया।

अमृतसर एयरपोर्ट पर हॉकी खिलाड़ियों का भव्य स्वागत।
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी

Trending Videos
विस्तार
एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीत कर बुधवार की दोपहर अमृतसर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पहुंची भारतीय हॉकी टीम का डिप्टी कमिश्नर अमित तालवाड़ ने स्वागत किया। इस मौके पर लोकसभा सदस्य गुरजीत सिंह औजला, विधायक अजय गुप्ता, पुलिस कमिश्नर नौनिहाल सिंह ने हॉकी की दुनिया में 72 साल पुराने रिकॉर्ड तोड़ने वाले खिलाड़ियों को बधाई दी।
विज्ञापन
Trending Videos
डीसी तालवाड़ ने एयरपोर्ट पहुंचने पर हॉकी खिलाड़ी हरमनप्रीत सिंह, हार्दिक सिंह, शमशेर सिंह, जर्मनजीत सिंह, मनदीप सिंह, मनप्रीत सिंह, गुरजंट सिंह और सुरजीत सिंह का स्वागत किया। एयरपोर्ट पर पहुंचे विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधियों ने भी खिलाड़ियों को बुके भेंट किए।
विज्ञापन
विज्ञापन
डीसी अमित तालवाड़ ने कहा कि चीन में एशियन गेम्स में पंजाब के खिलाड़ियों ने पिछले 72 वर्षों का रिकॉर्ड तोड़ा है। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार की नई खेल नीति के तहत पहली बार एशियन गेम्स में हिस्सा लेने वाले 48 पंजाबी खिलाड़ियों को तैयारी के लिए प्रति खिलाड़ी आठ लाख रुपये के हिसाब से कुल 4 करोड़ 64 लाख रुपये की धनराशि दी गई।
उन्होंने बताया कि हॉकी में चौथी बार एशियन गेम्स में सोने का तमगा जीतने वाली भारतीय हॉकी टीम में कप्तान हरमनप्रीत सिंह समेत कुल 10 खिलाड़ी पंजाब से थे। उन्होंने बताया कि पंजाब सरकार स्वर्ण पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को एक-एक करोड़ रुपये का इनाम देगी।