सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Punjab ›   Amritsar News ›   Schools colleges closed in Amritsar Satsang cancelled in Dera Beas helpline number India Pak tension

India Pak Tension: अमृतसर में 11 मई तक स्कूल-कॉलेज बंद, डेरा ब्यास में सत्संग भी रद्द, हेल्पलाइन नंबर जारी

संवाद न्यूज एजेंसी, अमृतसर (पंजाब) Published by: अंकेश ठाकुर Updated Thu, 08 May 2025 07:27 PM IST
विज्ञापन
सार

ऑपरेशन सिंदूर के बाद बौखलाया पाकिस्तान अब पंजाब के शहरों को टारगेट कर रहा है। हालांकि पाकिस्तान की इस हरकत का सेना करारा जवाब दे रही है। दोनों देशों के बीच तनाव के पंजाब में हाई अलर्ट है। 

Schools colleges closed in Amritsar Satsang cancelled in Dera Beas helpline number India Pak tension
अमृतसर एयरपोर्ट बंद - फोटो : संवाद
loader
Trending Videos

विस्तार
Follow Us

भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव को लेकर पंजाब में हाई अलर्ट है। अमृतसर की जिला मजिस्ट्रेट (डीसी) साक्षी साहनी ने आपातकालीन स्थिति को ध्यान में रखते हुए जिले की सीमा के भीतर सभी सरकारी, निजी/सहायता प्राप्त, स्कूल, कॉलेज और सभी शैक्षणिक संस्थानों को 11 मई, 2025 तक बंद रखने के आदेश जारी किए हैं। जिला शिक्षा अधिकारी जिले में माध्यमिक एवं प्रारंभिक संस्थानों को बंद रखने के आदेशों का अनुपालन सुनिश्चित करेंगे। इसके अलावा आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया गया है। 

Trending Videos


वहीं, भारत पाक सीमा पर बन तनाव के हालातों को मुख्य रखते हुए डेरा ब्यास राधा स्वामी सत्संग ब्यास की ओर से एक बड़ा फैसला लिया गया है। बैठक में फैसला लिया गया है कि डेरा ब्यास में होने वाले 11 मई के सत्संग को रद्द कर दिया गया है। अब अगला सत्संग 18 मई को होगा या नहीं, इस बारे बाद में बताया जाएगा। यह जानकारी डेरा ब्यास के एक एक प्रवक्ता ने साझा की है।
विज्ञापन
विज्ञापन


लोगों की सहायता के लिए जारी किए हेल्प लाइन नंबर
अमृतसर जिला प्रशासन ने लोगों की सहायता के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं। अपील की है कि किसी भी हंगामी स्थिति में संबंधित नंबरों से सहायता ली जा सकती है। जिला वासी को पुलिस से संबंधी कोई सहायता की जरूरत है तथा यदि किसी ने किसी घटना के बारे में सही जानकारी लेनी है तो वह फोन नंबर 112 नंबर पर डायल करे व यदि जिला प्रशासन से संबंधित कोई सहायता चाहिए तो वह फोन नंबर 7973867446 पर संपर्क कर सकता है। 

जिम्मेदारी से करें ब्लैक आउट का पालन
डीसी साक्षी साहनी ने बीती रात ब्लैक आउट के आह्वान को कामयाब बनाने के लिए जिला वासियों का धन्यवाद करते हुए कहा कि भविष्य में जब भी ब्लैक आउट किया जाए तो इसका पालन जिम्मेदारी से किया जाए, जिसमें लाइट का बंद करना बेहद जरूरी है इसको यकीनी बनाया जाए। क्योंकि यह लोक हित के लिए जरूरी है। उन्होंने कहा कि लोगों को डरने की जरूरत नहीं है। हम डिफेंस के उच्चाधिकारियों से पूरा तालमेल बना कर रखा हुआ है। किसी भी तरह का कोई खतरा निकट भविष्य में नहीं है।

कालाबाजारी करने वालों को चेताया
डीसी ने कहा कि लोग अफवाह से सचेत रहे। इस लिए बिना जरूरत के अतिरिक्त सामग्री खरीद कर कालाबाजारी न की जाए। उन्होंने कालाबाजारी करने वालों को चेतावनी दी कि उनकी टीमें उनकी हर हरकत पर नजर रखी है। जो भी व्यक्ति आरोपित पाया गया उस पर कार्रवाई होगी। पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने लोगो को अपील की है कि यदि कोई संदिग्ध व्यक्ति या लावारिस चीज दिखाई देती है तो उसकी सूचना पुलिस को दी जाए न कि उससे खुद छेड़खानी की जाए। उन्होंने कहा कि वे पुलिस स्कवायड व क्विक रिस्पांस टीमें लोगों की सुरक्षा के लिए तैनात की है जो जरूरत पड़ने पर तुरंत उनकी सहायता के लिए पहुंचेगी। जिला पुलिस मुखी अमृतसर देहाती मनिंदर सिंह ने लोगों को अफवाह से दूर रहने व तथ्यहीन बातों या खबरों को आगे शेयर न करने की अपील की।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed