{"_id":"6966115a8103fcdb51023f9f","slug":"intas-foundation-celebrated-lohri-with-cancer-patients-at-apna-ghar-in-chandigarh-2026-01-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"कैंसर मरीजों के साथ बांटी खुशियां: फाउंडेशन ने 'अपना घर' चंडीगढ़ में मनाई लोहड़ी, निशुल्क रहने की व्यवस्था","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
कैंसर मरीजों के साथ बांटी खुशियां: फाउंडेशन ने 'अपना घर' चंडीगढ़ में मनाई लोहड़ी, निशुल्क रहने की व्यवस्था
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, चंडीगढ़
Published by: अंकेश ठाकुर
Updated Tue, 13 Jan 2026 03:08 PM IST
विज्ञापन
सार
इंटास फाउंडेशन एक ऐसी संस्था है जो कैंसर मरीजों की मदद करती है। संस्था का चंडीगढ़ में अपना घर नाम से केंद्र है, जहां दूसरे राज्यों से इलाज के लिए आए मरीजों के ठहरने के अलावा खाने-पीने की निशुल्क व्यवस्था रहती है।
लोहड़ी मनाते अपना घर में रहने वाले मरीज और उनके तीमारदार
- फोटो : संवाद
विज्ञापन
विस्तार
इंटास फाउंडेशन की तरफ से मंगलवार को अपना घर चंडीगढ़ केंद्र में कैंसर मरीजों और उनके केयर टेकरों के साथ लोहड़ी का त्योहार मनाया गया। इस अवसर पर सभी ने मिलकर लोहड़ी का उत्सव मनाया और आपसी सहभागिता के साथ खुशियां साझा कीं।
Trending Videos
यह कार्यक्रम अपना घर चंडीगढ़ में रह रहे उन कैंसर मरीजों और उनके केयर टेकरों के लिए आयोजित किया गया, जिनका इलाज चंडीगढ़ के विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है और उपचार के दौरान वे अपना घर में निशुल्क ठहरते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
इंटास फाउंडेशन एक कॉर्पोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी (सीएसआर) पहल है, जो कैंसर, हीमोफीलिया और ब्लड बैंक जैसे क्षेत्रों में कार्य कर रही है। चंडीगढ़ में संचालित अपना घर केंद्र के माध्यम से कैंसर मरीजों और उनके केयर टेकरों को निःशुल्क रहने, खाने और केंद्र से अस्पताल तक आने-जाने की सुविधा प्रदान की जाती है। इसके साथ ही मरीजों और उनके देखभालकर्ताओं के मानसिक और भावनात्मक सहयोग के लिए काउंसलिंग और विभिन्न गतिविधियां भी नियमित रूप से करवाई जाती हैं।
इंटास फाउंडेशन चंडीगढ़ के संचालक दीपक किरार ने बताया कि कैंसर मरीज अपना इलाज चंडीगढ़ के विभिन्न अस्पतालों में करवा रहे हैं, जबकि इंटास फाउंडेशन उनके उपचार के दौरान रहने, खाने, अस्पताल तक आने-जाने की सुविधा, काउंसलिंग और गतिविधियों के माध्यम से सहयोग प्रदान करता है। अपना घर चंडीगढ़ में ठहरने वाले मरीज पंजाब, हिमाचल प्रदेश, गुजरात, उत्तर प्रदेश, बिहार, जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड, झारखंड और हरियाणा सहित विभिन्न राज्यों से इलाज के लिए चंडीगढ़ आते हैं।
अपना घर चंडीगढ़ में कार्यरत काउंसलर भव्या बजाज समय-समय पर मरीजों और उनके केयर टेकरों को मानसिक स्वास्थ्य परामर्श देती हैं, जिससे वे उपचार के दौरान आने वाली चुनौतियों का सामना बेहतर तरीके से कर सकें। अपना घर चंडीगढ़ में आयोजित यह लोहड़ी उत्सव इंटास फाउंडेशन की मरीजों के प्रति संवेदनशीलता और मानवीय सहयोग को दर्शाता है।