{"_id":"696617212b70b4374205fb8a","slug":"punjabi-singer-arjan-dhillon-father-passed-away-on-the-day-of-lohri-2026-01-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Punjab: लोहड़ी के दिन पंजाबी गायक को सदमा... सिंगर अर्जन ढिल्लों के पिता का निधन, चंडीगढ़ में ली आखिरी सांस","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Punjab: लोहड़ी के दिन पंजाबी गायक को सदमा... सिंगर अर्जन ढिल्लों के पिता का निधन, चंडीगढ़ में ली आखिरी सांस
संवाद न्यूज एजेंसी, बरनाला (पंजाब)
Published by: अंकेश ठाकुर
Updated Tue, 13 Jan 2026 03:28 PM IST
विज्ञापन
सार
लोहड़ी के दिन पंजाबी गायक सिंगर अर्जन ढिल्लों के पिता का निधन हो गया। गायक के पिता ने चंडीगढ़ के एक निजी अस्पताल में आखिरी सांस ली। बताया जा रहा है कि वह लंबे समय से बीमार चल रहे थे।
सिंगर अर्जन ढिल्लों और उनके पिता।
- फोटो : संवाद
विज्ञापन
विस्तार
पंजाब के बरनाला में लोहड़ी के दिन पंजाबी सिंगर अर्जन ढिल्लों को गहरा सदमा लगा है। गायक अर्जन ढिल्लों के पिता बूटा ढिल्लों का मंगलवार को निधन हो गया। वे लंबे समय से बीमार चल रहे थे और करीब 70 वर्ष की आयु में उन्होंने अंतिम सांस ली। सूत्रों के अनुसार, बीमारी के चलते उन्हें चंडीगढ़ के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान उनका देहांत हो गया।
Trending Videos
अर्जन ढिल्लों मूल रूप से बरनाला जिले के भदौड़ कस्बे के रहने वाले हैं। पिता के निधन की खबर मिलते ही पूरे कस्बे में शोक का माहौल है। परिवार की ओर से अंतिम संस्कार धार्मिक रीति-रिवाजों के अनुसार संपन्न कराया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
बताया जा रहा है कि इस दुखद मौके पर परिवार ने मीडिया से दूरी बनाए रखी और सभी धार्मिक रस्में निजी तौर पर निभाई गईं। पंजाबी संगीत जगत से जुड़े कई कलाकारों और प्रशंसकों ने सोशल मीडिया के माध्यम से शोक व्यक्त किया है।