{"_id":"658db30ceb96e428da0346a5","slug":"justice-sheel-nagu-will-be-the-new-chief-justice-of-punjab-and-haryana-high-court-2023-12-28","type":"story","status":"publish","title_hn":"Chandigarh News: जस्टिस शील नागु होंगे पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट के नए मुख्य न्यायाधीश","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Chandigarh News: जस्टिस शील नागु होंगे पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट के नए मुख्य न्यायाधीश
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, चंडीगढ़
Published by: ajay kumar
Updated Thu, 28 Dec 2023 11:10 PM IST
विज्ञापन
सार
मुख्य न्यायाधीश जस्टिस रविशंकर झा की सेवानिवृत्ति के बाद जस्टिस रितु बाहरी को पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट की पहली महिला कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया गया था।

पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
मध्य प्रदेश हाईकोर्ट के जज जस्टिस शील नागु को पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट का मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया है। जस्टिस नागु यहां चीफ जस्टिस रहे रविशंकर झा की जगह लेंगे। जस्टिस नागु को 27 मई 2011 को मध्य प्रदेश हाईकोर्ट का जज नियुक्त किया गया था।

इससे पहले मुख्य न्यायाधीश जस्टिस रविशंकर झा की सेवानिवृत्ति के बाद जस्टिस रितु बाहरी को पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट की पहली महिला कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया गया था। बाद में जस्टिस रितु बाहरी को उत्तराखंड हाईकोर्ट का मुख्य न्यायाधीश बनाने सिफारिश की गई थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
राजस्थान हाईकोर्ट के जज जस्टिस अरुण भंसाली को इलाहाबाद हाईकोर्ट का नया मुख्य न्यायाधीश बनाया गया है। सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने बुधवार को उनके नाम को मंजूरी दी। जस्टिस भंसाली इलाहाबाद हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश रहे जस्टिस प्रीतिंकर दिवाकर की जगह लेंगे, जो पिछले दिनों रिटायर हुए हैं। जस्टिस अरुण भंसाली 8 जनवरी, 2013 को राजस्थान हाईकोर्ट के जज नियुक्त किए गए थे।