{"_id":"64f6ddf6cb899a3ae604aec7","slug":"kapurthala-lookout-notice-issued-to-police-personnel-in-case-of-two-brothers-jumping-into-beas-2023-09-05","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kapurthala: दो भाइयों के ब्यास में कूदने के मामले में नामजद पुलिस कर्मियों के लुकआउट नोटिस जारी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kapurthala: दो भाइयों के ब्यास में कूदने के मामले में नामजद पुलिस कर्मियों के लुकआउट नोटिस जारी
संवाद न्यूज एजेंसी, कपूरथला (पंजाब)
Published by: निवेदिता वर्मा
Updated Tue, 05 Sep 2023 01:21 PM IST
सार
जालंधर के थाना डिवीजन एक में तैनात तत्कालीन एसएचओ नवदीप सिंह, मुंशी बलविंदर और महिला कांस्टेबल जगजीत कौर द्वारा थाने में टॉर्चर और अपमानित करने के बाद दो सगे भाइयों मानवजीत और जश्नवीर ने 18 दिन पहले गोइंदवाल साहिब के पुल से ब्यास में छलांग लगा दी थी।
विज्ञापन
ब्यास में कूदे दोनों भाई
- फोटो : फाइल
विज्ञापन
विस्तार
कपूरथला में लगभग 18 दिन पहले गोविंदवाल पुल से जालंधर वासी दो सगे भाइयों ने ब्यास दरिया में छलांग लगा ली थी। एक भाई का शव बरामद हो चुका है, दूसरे की तलाश जारी है। तीन पहले दरिया के नजदीक खेतों से शव मिलने के बाद तलवंडी चौधरिया थाना में जालंधर की डिवीजन एक के तत्कालीन एसएचओ सहित 3 पर आत्महत्या के लिए मजबूर करने का मामला दर्ज किया गया था।
Trending Videos
अब एसएचओ नवदीप सिंह सहित तीनों आरोपियों का लुकआउट नोटिस जारी किया गया है। केस दर्ज होने के बाद सभी आरोपी कर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया गया था। तीनों आरोपी फरार चल रहे हैं। कपूरथला पुलिस द्वारा आरोपियों के लुक आउट नोटिस जारी करने की पुष्टि डीएसपी सुल्तानपुर लोधी बबनदीप सिंह ने की है।
विज्ञापन
विज्ञापन
यह भी पढ़ें: Haryana: यौन शोषण मामले में मंत्री संदीप सिंह को गिरफ्तारी का डर, चंडीगढ़ कोर्ट से मांगी अग्रिम जमानत
जालंधर के थाना डिवीजन एक में तैनात तत्कालीन एसएचओ नवदीप सिंह, मुंशी बलविंदर और महिला कांस्टेबल जगजीत कौर द्वारा थाने में टॉर्चर और अपमानित करने के बाद दो सगे भाइयों मानवजीत और जश्नवीर ने 18 दिन पहले गोइंदवाल साहिब के पुल से ब्यास में छलांग लगा दी थी। तीन दिन पहले जश्नवीर का शव दरिया के नजदीक खेतों से मिल गया था। दूसरे भाई की तलाश के लिए टीमें लगी हुई हैं।
जश्नवीर का शव मिलने के बाद नवदीप सिंह, मुंशी तथा एक महिला कांस्टेबल पर मामला दर्ज किया गया था और तीनों पुलिस मुलाजिम लाइन हाजिर कर दिए गए थे। सूत्रों के अनुसार, अंडरग्राउंड हुए तीनों आरोपी अपने वकीलों के संपर्क में हैं और अग्रिम जमानत के लिए प्रयास कर रहे हैं।