{"_id":"659be232a35201a6fb01531b","slug":"kumari-selja-said-there-was-contradiction-between-gandhi-and-subhash-chandra-bose-in-congress-2024-01-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"Haryana News: सैलजा ने अपनी यात्रा को ठहराया जायज, बोलीं- कांग्रेस में गांधी व बोस के बीच भी था विरोधाभास","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Haryana News: सैलजा ने अपनी यात्रा को ठहराया जायज, बोलीं- कांग्रेस में गांधी व बोस के बीच भी था विरोधाभास
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, हिसार (हरियाणा)
Published by: ajay kumar
Updated Mon, 08 Jan 2024 05:29 PM IST
सार
हिसार स्थित अपने आवास पर कुमारी सैलजा ने सोमवार को प्रेसवार्ता की। उन्होंने 17 जनवरी से प्रस्तावित अपनी जनसंदेश यात्रा से जुड़ी कई अहम बातें साझा कीं। यहां तक कांग्रेस प्रभारी पर भी पलटवार किया। सैलजा ने कहा कि जब वह प्रदेश अध्यक्ष थी तब भी उनके समानांतर कार्यक्रमों का आयोजन किया गया था।
विज्ञापन
पूर्व केंद्रीय मंत्री कुमारी सैलजा।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
पूर्व केंद्रीय मंत्री कुमारी सैलजा ने कहा कि उनकी जनसंदेश यात्रा 17 जनवरी को शुरु होगी। कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी दीपक बाबरिया द्वारा यात्रा पर उठाए गए सवाल पर सैलजा ने कहा कि जब मैं प्रदेश अध्यक्ष थी, तब भी इस तरह से सामानांतर प्रोग्राम चलाए गए थे। शायद यह उनकी जानकारी में न हो। कांग्रेस में विरोधाभास गांधी व सुभाष चंद्र बोस के बीच भी था। सभी के वजूद को पहचान कर उनको साथ लेकर चलना चाहिए। अगर मिलकर नहीं चले तो विपक्ष को फायदा होता है। यह यात्रा कांग्रेस के अध्यक्ष की सहमति से ही निकाली जा रही है।
Trending Videos
हिसार में अपने आवास पर मीडिया से बातचीत में कुमारी सैलजा ने कहा कि आज के दिन लोकतंत्र खतरे में है। कांग्रेस ने देश को आजादी दिलाने में अहम भूमिका निभाई है। अब लोकतंत्र को बचाने में भी कांग्रेस मजबूती से लड़ेगी। आज देश को जोड़ने की नीति की जरुरत है, कांग्रेस की जरुरत है। इसी को लेकर राहुल गांधी देशभर में यात्रा निकाल रहे हैं। इसी मकसद को लेकर हम भी हरियाणा में जनसंदेश यात्रा निकालेंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन
यह यात्रा 17 दिसंबर को हिसार से शुरु होगी। यह यात्रा 17-18 को हिसार लोकसभा और 20, 21, 23 जनवरी को भिवानी लोकसभा क्षेत्र में होगी। इसका पूरा रूट चार्ट दो दिन में उपलब्ध करा दिया जाएगा। सैलजा ने कहा कि सभी नेताओं को यात्रा का खुला निमंत्रण है। रणदीप सिंह सुरजेवाला और किरण चौधरी भी यात्रा में शामिल होंगे।
उन्होंने प्रदेश सरकार पर हमला बोला और कहा कि प्रापर्टी टैक्स सर्वे में 90 प्रतिशत आंकड़े गलत होने पर साबित हुआ कि यह बड़ा घोटाला था। यह सरकार घोटालों की सरकार है। नौकरियों के नाम पर करोड़ों का लेनदेन करते हैं। एक तरफ सरकार 'बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ' का नारा देती है, दूसरी तरफ स्कूलों को बंद कर बेटियों को शिक्षा से वंचित रखने का काम रही हैं। शिक्षा व स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करवाना सरकार का दायित्व है।