सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Chandigarh ›   Lanter of Government school building collapsed in baddowal of Ludhiana

लुधियाना में हादसा: बद्दोवाल के स्कूल में लंच कर रही टीचर्स पर गिरा लेंटर, एक की मौत, NDRF ने संभाला मोर्चा

संवाद न्यूज एजेंसी, लुधियाना Published by: निवेदिता वर्मा Updated Wed, 23 Aug 2023 03:46 PM IST
विज्ञापन
सार

जर्जर होने के कारण स्कूल में रेनोवेशन का काम चल रहा था। मौके पर पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौजूद हैं। वहीं हादसे के बाद एनडीआरएफ की टीम को भी मौके पर बुला लिया गया। स्कूल को चारों तरफ से सील करके रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है।

Lanter of Government school building collapsed in baddowal of Ludhiana
लुधियाना में गिरा सरकारी स्कूल की इमारत का लेंटर - फोटो : संवाद
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

लुधियाना के बद्दोवाल इलाके में बुधवार की दोपहर को उस समय कोहराम मच गया जब इलाके के सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्मार्ट स्कूल के स्टाफ रूम का लेंटर गिर गया। लेंटर नीचे गिरने की वजह से चार महिला टीचर नीचे दब गईं और एक की मौत हो गई। हालांकि सूचना मिलने के कुछ ही देर बाद एनडीआरएफ की टीम तुरंत वहां पहुंच गई और गांव के लोग भी बचाव कार्य में जुट गए।

loader
Trending Videos


दो महिला टीचरों को तुरंत निकाल लिया गया था, जबकि दो महिला टीचरों को बाहर निकालने में कुछ समय लग गया। इनमें से एक की मौत हो गई। हादसे के वक्त स्कूल में कक्षाएं चल रहीं थीं। लेंटर गिरने की आवाज आते ही बच्चे बैग छोड़कर बाहर मैदान में निकल आए। बाकी के शिक्षक भी बाहर को भागे। 
विज्ञापन
विज्ञापन


घटना की सूचना मिलते ही पुलिस के आलाधिकारी और डीसी सुरभि मलिक व डीईओ डिंपल मदान मौके पर पहुंचीं। हादसे में घायल हुई नरिंदर जीत कौर, इंदु रानी और सुखजीत कौर का इलाज चल रहा है। वहीं रविंदरपाल कौर को अपनी जान गंवानी पड़ी। साथी महिला टीचर की मौत की खबर सुन सभी गमजदा हैं। हर किसी की आंख नम थी।


गांव बद्दोवाल में सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल है। उसे पिछली कांग्रेस सरकार ने स्मार्ट स्कूल बनाया था और कई सुविधाएं दी थी। आप सरकार ने भी कुछ समय पहले इस स्कूल का निर्माण कार्य शुरू करवाया था। दूसरी मंजिल पर डाट (बाले का लेंटर) की छत थी। यही वजह है कि पहली मंजिल पर बने सभी क्लास रूम पूरी तरह से खाली करवाए गए थे। 

लेंटर पर पड़े फर्श को ठीक किया जाना था और लगातार काम जारी था। बुधवार की दोपहर करीब पौने एक बजे चारों टीचर ग्राउंड फ्लोर पर नुक्कड़ में बने स्टाफ रूम में बैठकर खाना खा रहे थे। बाकी की क्लास चल रही थी। इसी दौरान एकदम से ऊपर वाला लेंटर पहली मंजिल पर गिरा और दोनों लेंटर नीचे आ गए। इस कारण चारों टीचर नीचे दब गए।

चीखने-चिल्लाने की आवाज सुन स्कूल की तरफ दौड़े ग्रामीण

गांव बद्दोवाल में 12वीं तक का स्कूल है। इमारत करीब 1960 में बनी थी। समयानुसार इसका जीणोद्धार भी किया जाता रहा है लेकिन डाट का लेंटर किसी भी सरकार ने नहीं हटाया। छत गिरते ही स्कूल में चीख-पुकार मच गई। आवाज सुनकर ग्रामीण स्कूल की तरफ भागे। ग्रामीणों ने बताया बच्चे काफी घबरा चुके थे। ग्रामीणों ने तुरंत मलबा हटाना शुरू किया। इसके बाद एनडीआरएफ की टीम भी मौके पर पहुंची।

ठेकेदार के खिलाफ केस दर्ज

उधर, इस घटना को सीएम भगवंत मान ने गंभीरता से लिया है। सीएम के निर्देश पर स्कूल के नवीनीकरण करने वाले ठेकेदार के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। वहीं घटना की न्यायिक जांच का भी आदेश दिया गया है। डीसी सुरभि मलिक ने घायल शिक्षकों से मिलने के बाद कहा कि लुधियाना ग्रामीण पुलिस ने ठेकेदार के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने इस दुर्घटना पर गंभीरता से संज्ञान लिया और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आदेश दिया हैं। 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed