सावधान!: चंडीगढ़ की मेन सड़क 20 दिन के लिए बंद, रोजाना आने-जाने वाले डेढ़ लाख वाहनों पर पड़ेगा असर
वाहन चालक ध्यान दें... बुधवार से अगले 20 दिन के लिए शहर की मुख्य सड़क बंद रहेगी। चीफ इंजीनियर सीबी ओझा का कहना है कि पूर्व मार्ग पर इस मुख्य मार्ग को जोड़ने वाली सड़कों को भी जरूरत के अनुसार बंद किया जाएगा।
विस्तार
सिटी ब्यूटीफुल चंडीगढ़ की मुख्य सड़क अगले 20 दिन बंद रहेगी। ऐसे में वाहन चालकों को खासी परेशानी हो सकती है। हालांकि प्रशासन की तरफ से इस संबंध में एडवाइजरी जारी कर दी गई है, ताकि वाहन चालक वैकल्पिक रास्तों से होकर गुजरें।
ट्रिब्यून चौक से ट्रांसपोर्ट लाइट पॉइंट तक की मुख्य सड़क बुधवार से 20 दिन के लिए बंद रहेगी। इस सड़क की रिकार्पेटिंग का काम होगा। प्रशासन के इंजीनियरिंग विभाग के रोड विंग के मुताबिक 26 नवंबर से 15 दिसंबर तक सड़क को बंद रखा जाएगा। चीफ इंजीनियर सीबी ओझा ने बताया कि पूर्व मार्ग पर इस मुख्य मार्ग को जोड़ने वाली सड़कों को भी जरूरत के अनुसार बंद किया जाएगा। रिकार्पेटिंग और मरम्मत के चलते बारी-बारी से एक-एक तरफ की सड़कें बंद की जाएंगी। एक तरफ से ट्रैफिक को आने-जाने दिया जाएगा।
पूर्व मार्ग के बंद होने से जगतपुरा बाईपास रोड से चंडीगढ़ के सेक्टर-47 व 48 को लगते मुख्य मार्ग से मोहाली की ओर से ट्रिब्यून चौक आने वाले वाहन चालकों को काफी दिक्कत होगी। अब इस रूट से मोहाली से आने वाले लोगों को ट्रिब्यून चौक से होकर दक्षिण मार्ग से सेक्टर-32 जीएमसीएच-32 चौक से सेक्टर-29-30 लाइट पॉइंट से होकर जाना होगा। पंचकूला और मोहाली से रोजाना चंडीगढ़ में जीरकपुर की ओर से, कलाग्राम लाइट पॉइंट की ओर से और सेक्टर-47 व 48 की ओर से एक से डेढ़ लाख वाहन शहर में एंट्री करते हैं। ऐसे में इन वाहनों को वैकल्पिक रूट चुनने के लिए कड़ी मशक्कत करनी होगी।
इन रूट्स का लोग कर सकते हैं इस्तेमाल
- पंचकूला-कलाग्राम लाइट पॉइंट की ओर से आने वाले ट्रैफिक पर इसका ज्यादा असर नहीं पड़ेगा जो ट्रैफिक मध्यमार्ग पर ही जाता है।
- जीरकपुर से आने वाले ट्रैफिक को ट्रिब्यून चौक से सीधा दक्षिण मार्ग पर सेक्टर-32 की ओर से वैकल्पिक रूट लेने होंगे।
ट्रांसपोर्ट एरिया पर पड़ेगा सबसे ज्यादा असर
ट्रिब्यून चौक से ट्रांसपोर्ट लाइट पॉइंट तक सड़क बंद होने के चलते सेक्टर-26 मंडी और औद्योगिक क्षेत्र में माल उतारने या ले जाने के लिए आने वाले भारी भरकम ट्रक चालकों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा। इसी के साथ इंडस्ट्री में काम करने वाले लोगों को रूट बदलने की वजह से बेहद दिक्कत होगी। कारोबारी के सामान की डिलीवरी और समय पर सामान की ढुलाई में भी परेशानी होगी।
चैंबर ऑफ चंडीगढ़ इंडस्ट्रीज के वाइस प्रेसिडेंट नवीन मंगलानी का कहना है कि पूर्व मार्ग के बंद होने से लोगों को बड़ी दिक्कत होगी। लोगों को वैकल्पिक रूट गाइड करने के लिए ट्रैफिक पुलिस को मौके पर तैनात किया जाना चाहिए। इसके अलावा औद्योगिक क्षेत्र में जो ट्रक सामान लेकर आते-जाते हैं, वैकल्पिक रूट ट्रैफिक पुलिस को पहले से तय करने चाहिए।