सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Chandigarh ›   Major RS Virk and Captain Mohanbir Singh face off for the post of chief

Chandigarh News: प्रधान पद के लिए मेजर आरएस विर्क और कैप्टन मोहनबीर सिंह आमने-सामने

Chandigarh Bureau चंडीगढ़ ब्यूरो
Updated Sun, 25 Jan 2026 02:31 AM IST
विज्ञापन
Major RS Virk and Captain Mohanbir Singh face off for the post of chief
विज्ञापन
चंडीगढ़। शहर के सबसे हाई-प्रोफाइल क्लबों में शुमार चंडीगढ़ गोल्फ क्लब के चुनाव आज (25 जनवरी) को हो रहे हैं। प्रधान पद के लिए इस बार मुकाबला मेजर आरएस विर्क (लाली) और कैप्टन मोहनबीर सिंह (बन्नी) के बीच है। दोनों ही उम्मीदवार सेना की पृष्ठभूमि से आते हैं और क्लब के सक्रिय सदस्यों में गिने जाते हैं। प्रधान पद के साथ-साथ उनकी-उनकी टीमों के सदस्यों के लिए भी मतदान किया जाएगा।
Trending Videos

मेजर आरएस विर्क इससे पहले दो बार प्रधान पद का चुनाव लड़ चुके हैं, हालांकि अब तक उन्हें सफलता नहीं मिली है। वहीं कैप्टन मोहनबीर सिंह पहली बार प्रधान पद के लिए मैदान में उतरे हैं। वर्तमान में रविबीर सिंह क्लब के प्रधान हैं, जो लगातार दो वर्षों से इस पद पर अपनी सेवाएं दे रहे हैं। इस बार वे चुनावी दौड़ में नहीं हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन

चंडीगढ़ गोल्फ क्लब में करीब 1800 सदस्य हैं, जो मतदान के अधिकार रखते हैं। क्लब की सदस्यता में देश-विदेश की नामचीन हस्तियां शामिल हैं। इनमें सेना के सेवानिवृत्त मेजर, कर्नल और जनरल, आईएएस व आईपीएस अधिकारी, राजनीतिक नेता, कॉरपोरेट जगत से जुड़े उद्योगपति और व्यवसायी शामिल हैं। क्लब के सदस्यों में पद्मश्री से सम्मानित धावक मिल्खा सिंह, भारत को पहला क्रिकेट विश्व कप जिताने वाले कप्तान कपिल देव, अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित गोल्फर हरमीत काहलो जैसे नाम भी शामिल रहे हैं। इसके अलावा पटियाला राजघराने से पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह, सांसद रानी परनीत कौर, राजा मालविंदर सिंह और पूर्व मंत्री जगमोहन सिंह भी क्लब के सदस्यों में गिने जाते हैं।

दोनों उम्मीदवारों की टीमें
मेजर आरएस विर्क की टीम में सैंडी लहल, डॉ. एसपीएस ग्रेवाल, गैग्स औलाख, आलमगीर ग्रेवाल, डॉ. अतुल सचदेवा, मुनीश अरोड़ा, सोना सिंह, ब्रिगेडियर टीएस मुड़ी, जस्सी तूर और डॉ. जीएस कोचर शामिल हैं।
वहीं कैप्टन मोहनबीर सिंह की टीम में अजय वाधवा, डॉ. अंगद, एपीएस काहाई, ब्रिगेडियर बलविंदर सिंह, जसप्रताप सेखों, कैप्टन पीएस चिमी, रमन सिंह गिल, डॉ. शोभित घई और डॉ. सतबीर शामिल हैं।

सुबह दस से शाम 4 बजे तक होगी वोटिंग
क्लब चुनाव की प्रक्रिया सुबह 10 बजे शुरू होकर शाम 4 बजे तक चलेगी। इसके बाद वोटों की गिनती की जाएगी और देर शाम तक प्रधान पद के विजेता की घोषणा संभव है। प्रधान की टीम के सदस्यों के लिए मतदान 26 जनवरी को होगा। विदेशों में रह रहे एनआरआई सदस्य भी मतदान के लिए चंडीगढ़ पहुंच रहे हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed