सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Chandigarh ›   Malvika Sood made written complaint to party against Navjot Singh Sidhu

पंजाब कांग्रेस में नया बवाल: अब सिद्धू के खिलाफ उतरीं सोनू सूद की बहन, लिखित शिकायत भेजी, कार्रवाई की मांग

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, पटियाला (पंजाब) Published by: ajay kumar Updated Sun, 21 Jan 2024 10:54 AM IST
सार

पंजाब कांग्रेस में खींचतान खत्म नहीं हो रही है। प्रताप सिंह बाजवा और राजा वड़िंग के बाद मालविका सूद सच्चर ने नवजोत सिंह सिद्धू के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। उन्होंने सिद्धू की मोगा रैली से दूरी बना ली है। इसके अलावा उन्होंने पार्टी के प्रदेश नेतृत्व से लिखित में सिद्धू के खिलाफ शिकायत की है।  

विज्ञापन
Malvika Sood made written complaint to party against Navjot Singh Sidhu
पंजाब कांग्रेस में कलह। - फोटो : फाइल
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

लोकसभा चुनाव नजदीक हैं और इस बीच पंजाब कांग्रेस में अंतर्कलह थमती नहीं दिख रही है। पार्टी में विरोध के बावजूद नवजोत सिंह सिद्धू रविवार को मोगा में एक रैली करेंगे। अब सिद्धू के खिलाफ मोगा विधानसभा सीट की कांग्रेस प्रभारी मालविका सूद सच्चर उतर आई हैं। मालविका सूद सच्चर अभिनेता सोनू सूद की बहन हैं।

Trending Videos


मालविका ने पंजाब कांग्रेस प्रभारी योगेंद्र यादव, नेता प्रतिपक्ष प्रताप सिंह बाजवा और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग को सिद्धू के खिलाफ लिखित शिकायत भेजी है। इसमें मालविका ने सिद्धू पर पार्टी का अनुशासन भंग करने का आरोप लगाया। उन्होंने कार्रवाई की मांग की है। इतना ही नहीं मालविका ने बैठक कर सभी कार्यकर्ताओं को सिद्धू की रैली में न जाने का निर्देश भी दिया है।
विज्ञापन
विज्ञापन


अमर उजाला से बातचीत में मालविका ने कहा कि नवजोत सिंह सिद्धू की रविवार को होने वाली रैली के बारे में उन्हें बतौर विधानसभा प्रभारी पंजाब की लीडरशिप से कोई संदेश नहीं मिला है। ऐसे में इसे कांग्रेस की रैली कैसे कहा जा सकता है?  विधानसभा क्षेत्र के सभी कांग्रेसी कार्यकर्ता असमंजस की स्थिति में हैं। 

सिद्धू ने भी उन्हें इस रैली का कोई निमंत्रण नहीं भेजा है। मालविका ने बताया कि 'जीतेगा पंजाब जीतेगी कांग्रेस' नारे के साथ छपे रैली के कुछ बैनरों में उनकी व राजा वड़िंग की फोटो लगी है। इसका उन्होंने सिद्धू के पास विरोध दर्ज कराया कि अनुमति के बगैर उनकी फोटो क्यों इस्तेमाल की गई है? इसके बाद उनकी फोटो को हटा दिया गया है। मालविका ने कहा कि जो व्यक्ति रैली को आयोजित कर रहा है और अपनी फोटो वाले निमंत्रण भेज रहा है, उसका मोगा हलके से कोई संबंध नहीं है। यह व्यक्ति निहाल सिंह वाला से है।

उधर, सिद्धू के नजदीकी मनसिमरत सिंह शैरी रियाड का कहना है कि सिद्धू आने वाले लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पार्टी की मजबूती के लिए मोगा में रैली कर रहे हैं। इस रैली से अगर कांग्रेस के कुछ नेताओं में असुरक्षा की भावना पैदा होती है तो फिर इसमें सिद्धू की कोई गलती नहीं है। किसी के विरोध करने से कुछ नहीं होगा। रैली तय समय पर ही होगी।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed