{"_id":"6901c9d01b29201d4f06a5d0","slug":"middleman-krishanu-caught-with-dig-harcharan-bhullar-on-9-day-remand-cbi-had-demanded-2025-10-29","type":"story","status":"publish","title_hn":"DIG Bhullar Case: डीआईजी भुल्लर के साथ पकड़ा गया बिचौलिया कृष्णु 9 दिन के रिमांड पर, CBI ने की थी मांग","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
DIG Bhullar Case: डीआईजी भुल्लर के साथ पकड़ा गया बिचौलिया कृष्णु 9 दिन के रिमांड पर, CBI ने की थी मांग
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, चंडीगढ़
Published by: निवेदिता वर्मा
Updated Wed, 29 Oct 2025 02:01 PM IST
विज्ञापन
सार
सीबीआई कृष्णु के जरिए उन अफसरों तक पहुंचना चाहती है जो रिश्वत के इस नेटवर्क से जुड़े हैं। जांच एजेंसी ने अदालत से आग्रह किया था कि बुड़ैल जेल में कृष्णु से मिलने आने वाले सभी लोगों का रिकॉर्ड और सीसीटीवी फुटेज सुरक्षित रखे जाएं।
डीआईजी हरचरण सिंह भुल्लर की फाइल फोटो
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन
विस्तार
पंजाब के पूर्व डीआईजी हरचरण सिंह भुल्लर से जुड़े रिश्वत मामले में पकड़े गए बिचौलिए कृष्णु शारदा को सीबीआई की विशेष अदालत ने नाै दिन के रिमांड पर भेज दिया है। आरोपी बिचौलिए को बुडैल जेल से लाकर अदालत में पेश किया गया।
सीबीआई ने कृष्णु शारदा का 12 दिन का रिमांड मांगा है, जिस पर मंगलवार को कृष्णु की ओर से वकील पेश न होने के चलते आज 11 बजे सुनवाई हुई।
सूत्रों के अनुसार सीबीआई कृष्णु के जरिए उन अफसरों तक पहुंचना चाहती है जो रिश्वत के इस नेटवर्क से जुड़े हैं। जांच एजेंसी ने अदालत से आग्रह किया था कि बुड़ैल जेल में कृष्णु से मिलने आने वाले सभी लोगों का रिकॉर्ड और सीसीटीवी फुटेज सुरक्षित रखे जाएं। अदालत ने यह मांग मंजूर करते हुए जेल प्रशासन को आदेश जारी कर दिए हैं। सूत्रों के अनुार कृष्णु शारदा से उसके परिजनों के अलावा कुछ अन्य लोग भी मिलने पहुंचे थे, जिससे सीबीआई को शक है कि ये लोग मामले से जुड़े हो सकते हैं। एजेंसी अब उन सभी का डेटा खंगालने की तैयारी में है।
सीबीआई सूत्रों के मुताबिक एजेंसी को कृष्णु से पूछताछ के दौरान कई नई जानकारियां मिली हैं। सूत्रों ने बताया जांच में सामने आया है कि वह पंजाब के कई बड़े अधिकारियों के लिए उगाही का काम करता था। इसी कड़ी में अब कई अन्य आईपीएस अधिकारी भी सीबीआई के रडार पर हैं।
सीबीआई ने कृष्णु शारदा का 12 दिन का रिमांड मांगा है, जिस पर मंगलवार को कृष्णु की ओर से वकील पेश न होने के चलते आज 11 बजे सुनवाई हुई।
सूत्रों के अनुसार सीबीआई कृष्णु के जरिए उन अफसरों तक पहुंचना चाहती है जो रिश्वत के इस नेटवर्क से जुड़े हैं। जांच एजेंसी ने अदालत से आग्रह किया था कि बुड़ैल जेल में कृष्णु से मिलने आने वाले सभी लोगों का रिकॉर्ड और सीसीटीवी फुटेज सुरक्षित रखे जाएं। अदालत ने यह मांग मंजूर करते हुए जेल प्रशासन को आदेश जारी कर दिए हैं। सूत्रों के अनुार कृष्णु शारदा से उसके परिजनों के अलावा कुछ अन्य लोग भी मिलने पहुंचे थे, जिससे सीबीआई को शक है कि ये लोग मामले से जुड़े हो सकते हैं। एजेंसी अब उन सभी का डेटा खंगालने की तैयारी में है।
विज्ञापन
विज्ञापन
सीबीआई सूत्रों के मुताबिक एजेंसी को कृष्णु से पूछताछ के दौरान कई नई जानकारियां मिली हैं। सूत्रों ने बताया जांच में सामने आया है कि वह पंजाब के कई बड़े अधिकारियों के लिए उगाही का काम करता था। इसी कड़ी में अब कई अन्य आईपीएस अधिकारी भी सीबीआई के रडार पर हैं।