सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Punjab ›   Amritsar News ›   Misbehavior with female professor in Pakistan High Commission

भारतीय महिला प्रोफेसर से अभद्रता: पाक उच्चायोग में पूछा- बिना शादी कैसे रह रहीं? अब विदेश मंत्री से की शिकायत

संवाद न्यूज एजेंसी, अमृतसर (पंजाब) Published by: ajay kumar Updated Thu, 12 Jan 2023 11:41 PM IST
सार

महिला प्रोफेसर ने पाकिस्तान उच्चायोग के आला अधिकारियों के बेतुके सवाल पर आपत्ति जाहिर की। इसके बावजूद बार-बार इसी तरह के सवाल पूछे गए। प्रोफेसर ने बताया कि उसने अपनी शिकायत के साथ स्क्रीनशॉट भी भेजे हैं। इसमें वह स्टाफ से कह रही है कि इसकी शिकायत भारत सरकार से करेगी।

विज्ञापन
Misbehavior with female professor in Pakistan High Commission
दिल्ली में मौजूद पाकिस्तान उच्चायोग (फाइल फोटो) - फोटो : Facebook
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

पंजाब के एक तकनीकी कॉलेज की महिला प्रोफेसर ने विदेश मंत्रालय को पत्र लिख कर पाकिस्तान उच्चायोग के अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। प्रोफेसर का आरोप है कि मार्च 2022 में वीजा आवेदन के दौरान उसके साथ पाकिस्तान उच्चायोग के अधिकारियों ने अभद्र व्यवहार किया और आपत्तिजनक सवाल पूछे। 

Trending Videos


महिला प्रोफेसर ने विदेश मंत्री एस जयशंकर को भेजी शिकायत में कहा है कि जब वह पाकिस्तान के लिए वीजा आवेदन करने दिल्ली स्थित पाकिस्तान उच्चायुक्त के दफ्तर में गई तो अभद्र व्यवहार किया गया और आपत्तिजनक सवाल पूछे गए। प्रोफेसर ने बताया कि पिछले साल उसे लाहौर की ऐबटाबाद यूनिवर्सिटी से लेक्चर का निमंत्रण मिला था। वह लाहौर जाने, वहां के म्यूजियम देखने, फोटोग्राफी करने और उस पर लिखने की इच्छुक थी। उसने 15 मार्च 2022 को ऑनलाइन वीजा अप्लाई किया। इसके तहत वह दिल्ली स्थित पाकिस्तान उच्चायोग पहुंची और आला अधिकारियों को बताया कि उसे पाकिस्तान की ऐबटाबाद यूनिवर्सिटी में लेक्चर देने जाने है। उसने 19 मार्च से 25 मार्च तक का वीजा देने की मांग की। इस पर उससे पूछा गया कि उसने अब तक शादी क्यों नहीं की? वह बिना शादी कैसे रह रही हैं?
विज्ञापन
विज्ञापन


महिला प्रोफेसर ने पाकिस्तान उच्चायोग के आला अधिकारियों के बेतुके सवाल पर आपत्ति जाहिर की। इसके बावजूद बार-बार इसी तरह के सवाल पूछे गए। प्रोफेसर ने बताया कि उसने अपनी शिकायत के साथ स्क्रीनशॉट भी भेजे हैं। इसमें वह स्टाफ से कह रही है कि इसकी शिकायत भारत सरकार से करेगी। मगर पाकिस्तान उच्चायोग के अधिकारियों ने अनदेखा किया। 

मई 2022 में उसने पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय और उच्चायोग में शिकायत भेजी मगर कोई जवाब नहीं मिला। इसके बाद अक्तूबर 2022 में भारत के विदेश मंत्रालय और प्रधानमंत्री को भी शिकायत भेजी लेकिन अभी तक इस पर कोई कार्रवाई नहीं की गई। अब इस महिला प्रोफेसर ने विदेश मंत्री एस जयशंकर को पत्र लिखा और ठोस कार्रवाई की गुहार लगाई है।  

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed