Amritsar Blast: हैरिटेज स्ट्रीट पर धमाकों में आतंकी कनेक्शन! NIA के बाद जांच के लिए पहुंची एनएसजी की टीम
अमृतसर में श्री हरमंदिर साहिब के पास हेरिटेज स्ट्रीट में शनिवार देर रात और सोमवार सुबह करीब छह बजे धमाके हुए थे। कड़ी सुरक्षा वाले क्षेत्र में दो दिनों में यह दूसरा कम तीव्रता वाला विस्फोट था। इसकी वजह से ज्यादा नुकसान नहीं हुआ।


विस्तार
श्री हरमंदिर साहिब के पास हेरिटेज स्ट्रीट में 30 घंटे में दो धमाकों में आतंकी कनेक्शन की ओर इशारा होने के बाद इस मामले की जांच अब राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) करेगी। पंजाब पुलिस व अन्य एजेंसियां उसका सहयोग करेंगी। वहीं, राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी) की एक टीम भी मंगलवार सुबह घटनास्थल पर पहुंची। टीम ने विस्फोट स्थल से मिट्टी और जले पत्तों के सैंपल लिए। इसके बाद धमाके का सीन रीक्रिएट किया गया।
एनएसजी के अधिकारियों ने घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया। अधिकारियों ने घटनास्थल के आस-पास के दुकानदारों और सारागढ़ी पार्किंग में काम करने वाले कर्मचारियों के बयान भी दर्ज किए। करीब सात घंटे जांच के बाद एनएसजी की टीम वापस लौट गई। इससे पहले सोमवार शाम को एनआईए की टीम ने भी जांच की थी।
हमले के पीछे आतंकी हाथ होने की आशंका बढ़ गई है। हालांकि, अभी तक पंजाब पुलिस या किसी केंद्रीय एजेंसी ने इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की है लेकिन अब तक की जांच में जो तथ्य सामने आ रहे हैं, उससे पूरी संभावना है कि इसके पीछे किसी आतंकी संगठन का हाथ हो सकता है। पुलिस कमिश्नर नौनिहाल सिंह का कहना है कि पंजाब में आतंकवाद से जुड़े कई मामलों की जांच एनआईए पहले से कर रही है। जब तक जांच पूरी नहीं होती तब तक कुछ भी कहना उचित नहीं है।
WATCH | A team of National Security Guard (NSG) conducts investigation at the spot near Amritsar's Golden Temple where a suspected bomb explosion was reported yesterday pic.twitter.com/XqS8ACvH2C
— ANI (@ANI) May 9, 2023
पंजाब पुलिस ने शनिवार रात हुए धमाके के मामले में एक दुकानदार को हिरासत में लेकर पूछताछ की। पुलिस को संदेह है कि शनिवार रात विस्फोट करने पहुंचे दो युवक कुछ देर दुकानदार के पास रुके थे। वहीं, पहले धमाके में जख्मी दो युवकों के बारे में भी पुलिस अभी कुछ सुराग नहीं लगा पाई है। यह दोनों मामूली जख्मी थे लेकिन अस्पताल जाने के बजाय वहां से भाग निकले।
फॉरेंसिक रिपोर्ट का इंतजार
डीजीपी गौरव यादव ने मंगलवार को लुधियाना में कहा कि पंजाब पुलिस दो विस्फोटों की जांच के लिए सभी एजेंसियों की मदद ले रही है। फॉरेंसिक टीम की जांच रिपोर्ट आने के बाद ही पूरी स्थिति स्पष्ट हो पाएगी। छह मई को हुए पहले धमाके में तीन लोग जख्मी हुए थे। इससे आसपास की कुछ इमारतों के शीशे टूट गए थे।
वहीं, आठ मई की सुबह इसी सड़क पर हुए दूसरे विस्फोट में एक और व्यक्ति घायल हो गया था। विस्फोट कम तीव्रता का था, इसलिए ज्यादा नुकसान नहीं हुआ। मौके से कोई डेटोनेटर या अन्य डिवाइस नहीं मिला है। डीजीपी ने कहा हम सभी एंगल से जांच कर रहे हैं। आतंकी एंगल को ध्यान में रखते हुए गहनता से जांच जारी है। एनएसजी और एनआईए के सहयोग से हम यह पता लगाना चाहते हैं कि सही तथ्य क्या हैं।
इन सवालों के नहीं मिले जवाब
- शनिवार को धमाके में घायल हुए दो युवक कौन थे, पुलिस अब तक इनका पता क्यों नहीं लगा पाई है?
- डीजीपी कह चुके हैं कि विस्फोटक एक कंटेनर में रखा गया था तो अब तक सीसीटीवी से इसे रखने वालों की पहचान क्यों नहीं की गई?
- अतिसंवेदनशील व भीड़-भाड़ वाला क्षेत्र होने के बावजूद हमलावर विस्फोटक रखने में कैसे कामयाब हुए?
- सुरक्षा में लापरवाही दिखाने वालों पर क्या कार्रवाई हुई?