{"_id":"65a16707774c78ffbe0a7b05","slug":"navjot-singh-sidhu-files-petition-in-ngt-against-illegal-mining-in-punjab-2024-01-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"Punjab: पंजाब में अवैध खनन के खिलाफ एनजीटी पहुंचे सिद्धू, सरकार पर लगाया बड़ा आरोप, सोमवार को सुनवाई","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Punjab: पंजाब में अवैध खनन के खिलाफ एनजीटी पहुंचे सिद्धू, सरकार पर लगाया बड़ा आरोप, सोमवार को सुनवाई
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, चंडीगढ़
Published by: ajay kumar
Updated Fri, 12 Jan 2024 09:58 PM IST
सार
पंजाब कांग्रेस के नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने शुक्रवार को अवैध खनन के खिलाफ एनजीटी में याचिका दाखिल की। उन्होंने जिम्मेदार अफसरों की पहचान करके उनके विरुद्ध कार्रवाई और अवैध खनन पर रोक लगाने की मांग की।
विज्ञापन
नवजोत सिंह सिद्धू।
- फोटो : फाइल
विज्ञापन
विस्तार
पंजाब कांग्रेस के पू्र्व अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने राज्य में जारी अवैध खनन के मुद्दे को लेकर नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) का दरवाजा खटखटाया है। इसका खुलासा सिद्धू ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर किया। याचिका में पंजाब सरकार को प्रतिवादी बनाते हुए सिद्धू ने मांग की है कि अवैध खनन के लिए जिम्मेदार अफसरों की पहचान करके उनके विरुद्ध कार्रवाई की जाए।
Trending Videos
याचिका में उन्होंने अवैध खनन रोकने में असफल रहने के लिए पंजाब सरकार को भी दोषी ठहराते हुए अवैध खनन पर तुरंत प्रभाव से रोक लगाने की मांग की है। सिद्धू की इस याचिका पर एनजीटी में सोमवार को सुनवाई होगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
याचिका में सिद्धू ने यह भी कहा है कि पंजाब में बड़े स्तर पर अवैध खनन जारी है और खनन साइटों में बड़ी संख्या में क्रशर और खनन संबंधी मशीनरी इस्तेमाल की जा रही है, जिससे नदी तल खिसकने का खतरा बढ़ गया है। अवैध खनन के कारण ही निकटवर्ती इलाकों में बाढ़ का खतरा भी बढ़ गया है और पर्यावरण पर इसका विपरीत प्रभाव पड़ रहा है।
सिद्धू ने याचिका में एनजीटी को यह भी बताया है कि पंजाब में अवैध खनन का मामला पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में भी पहुंचा था, जहां सुनवाई के दौरान रोपड़ में अवैध खनन की बात सामने आई और यह भी खुलासा हुआ था कि जिला प्रशासन के साथ-साथ पुलिस भी अवैध खनन में लगे लोगों का बचाव कर रही है।