सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Chandigarh ›   Navjot Singh Sidhu gave advice to Congress leaders after arrest of Sukhpal Khaira

कांग्रेस और आप के विवाद में सिद्धू भी कूदे: अपने ही नेताओं को दी नसीहत, बोले- पीएम चुनना है पंजाब का सीएम नहीं

डिजिटल न्यूज डेस्क, अमर उजाला चंडीगढ़ Published by: ajay kumar Updated Sun, 01 Oct 2023 01:53 PM IST
सार

राजा वड़िंग और प्रताप सिंह बाजवा समेत कई दिग्गज कांग्रेस नेता पंजाब में आम आदमी पार्टी के साथ गठबंधन के पक्ष में नहीं हैं। उधर, राज्य की आप सरकार कांग्रेस नेताओं के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई में जुटी है।

विज्ञापन
Navjot Singh Sidhu gave advice to Congress leaders after arrest of Sukhpal Khaira
नवजोत सिंह सिद्धू। - फोटो : फाइल
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

विधायक सुखपाल खैरा की गिरफ्तारी के बाद पंजाब में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच सियासी तूफान उठ खड़ा हुआ है। मगर इस बीच नवजोत सिंह सिद्धू ने अपनी पार्टी के नेताओं को बड़ी सलाह दी है। वहीं अन्य कांग्रेस नेता आप पर निशाना साध रहे हैं। सिद्धू ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर लिखा कि I.N.D.I.A गठबंधन एक ऊंचे पहाड़ की तरह खड़ा है... यहां-वहां के तूफान से इसकी भव्यता पर कोई असर नहीं पड़ेगा! हमारे लोकतंत्र की रक्षा के लिए इस ढाल को तोड़ने का कोई भी प्रयास निरर्थक साबित होगा... पंजाब को समझना होगा कि यह भारत के प्रधानमंत्री को चुनने का चुनाव है न कि पंजाब के मुख्यमंत्री का!

Trending Videos


बता दें कि कांग्रेस विधायक सुखपाल सिंह खैरा की गिरफ्तारी के बाद पंजाब कांग्रेस और आम आदमी पार्टी (आप) के बीच ठन गई है। कांग्रेस और आप दोनों ही दल राष्ट्रीय स्तर पर बने I.N.D.I.A गठबंधन का हिस्सा हैं लेकिन पंजाब में दोनों दलों के बीच चली आ रही खींचतान अब सड़क पर आने लगी है। खैरा की गिरफ्तारी ने पंजाब में कांग्रेस नेताओं का गुस्सा सातवें आसमान पर ला दिया है। 
विज्ञापन
विज्ञापन

 

कांग्रेस नेताओं ने अब खुलकर मुख्यमंत्री भगवंत मान पर बदले की राजनीति करने का आरोप लगाना शुरु कर दिया है। पंजाब कांग्रेस के प्रधान राजा वड़िंग ने खैरा की गिरफ्तारी के बाद कहा था कि खैरा पर झूठा मामला दर्ज किया गया है। पंजाब में इस समय जंगल राज शुरू हो चुका है और बदले की राजनीति चरम पर है। खैरा को आठ साल पुराने मामले में फंसाकर गिरफ्तार किया गया है।

राजा वड़िंग और प्रताप सिंह बाजवा समेत कई दिग्गज कांग्रेस नेता पंजाब में आम आदमी पार्टी के साथ गठबंधन के पक्ष में नहीं हैं। उधर, राज्य की आप सरकार कांग्रेस नेताओं के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई में जुटी है। खैरा की गिरप्तारी से प्रताप सिंह बाजवा इतना भड़के कि उन्होंने एक्स पर लिखा दिया था कि मुख्यमंत्री भगवंत मान, सरकारें सदा नहीं रहतीं। आपके तानाशाह गुंडाराज की सख्त आलोचना करता हूं। पंजाब कांग्रेस के सभी कैडर को विश्वास दिलाता हूं कि मैं पार्टी की पूरी लीडरशिप और हर कार्यकर्ता के साथ चट्टान की तरह खड़ा हूं। सुखपाल सिंह खैरा की रिहाई के लिए हम डटकर लड़ाई लड़ेंगे।

अब तक इन पर हो चुकी कार्रवाई

पंजाब में आप सरकार इससे पहले पूर्व मंत्री भारत भूषण आशु, साधु सिंह धर्मसोत, पूर्व उपमुख्यमंत्री ओपी सोनी, सुंदर शाम अरोड़ा को भ्रष्टाचार के विभिन्न मामलों में जेल भेज चुकी है। संगत सिंह गिलजियां, मनप्रीत सिंह बादल, भरत इंदर चहल पर केस दर्ज हो चुका है। वहीं विधायक सतकार कौर, कुशलदीप सिंह ढिल्लों को गिरफ्तार किया जा चुका है। इसके अलावा करीब एक दर्जन विधायकों के खिलाफ विजिलेंस की जांच जारी है। 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed