सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Chandigarh ›   Navjot Singh Sidhu meets Congress Punjab in-charge Devendra Yadav

Punjab News: देवेंद्र यादव से मिलकर सिद्धू ने दी सफाई, कहा- पार्टी की बेहतरी के लिए कर रहा हूं रैलियां

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, चंडीगढ़ Published by: ajay kumar Updated Thu, 11 Jan 2024 09:19 PM IST
सार

कांग्रेस के पंजाब प्रभारी देवेंद्र यादव ने अपने चार दिवसीय दौरे के आखिरी दिन नवजोत सिंह सिद्धू से मुलाकात की। इस दौरान प्रभारी ने रैलियों के बारे में सिद्धू से स्पष्टीकरण मांगा। उन्होंने पार्टी प्रधान से तालमेल बनाकर काम करने को भी कहा। वहीं सिद्धू ने सभी के लिए समान अनुशासन लागू करनी की मांग उठाई।

विज्ञापन
Navjot Singh Sidhu meets Congress Punjab in-charge Devendra Yadav
नवजोत सिंह सिद्धू। - फोटो : फाइल
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

पंजाब कांग्रेस के नए प्रभारी देवेंद्र यादव ने अपने चार दिवसीय दौरे के अंतिम दिन पार्टी के जिला प्रधानों, समन्वयकों और वर्करों से फीडबैक लेने के लिए तय किया था लेकिन गुरुवार को उनकी पहली बैठक पूर्व प्रदेश प्रधान नवजोत सिंह सिद्धू के साथ हुई। पंजाब कांग्रेस भवन के बजाय होटल ताज में नवजोत सिद्धू ने देवेंद्र यादव को खुद पर लगे अनुशासनहीनता के आरोपों पर सफाई दी और आयोजित की जा रही रैलियों का कारण भी बताया।

Trending Videos


सिद्धू इससे पहले मंगलवार को कांग्रेस भवन में सीनियर नेताओं की बैठक में हिस्सा लेने नहीं पहुंचे थे। हालांकि गुरुवार को भी उन्होंने होटल ताज पहुंचने से पहले एक ट्वीट करके स्पष्ट कर दिया कि वह अपनी आलोचना और लगाए जा रहे आरोपों की परवाह नहीं करते। 
विज्ञापन
विज्ञापन


उन्होंने किसी का नाम लिए बिना चार लाइनें लिखीं- ‘कौड़ी कौड़ी के लिए बिके हुए लोग, समझौते के लिए घुटनों पर टिके हुए लोग, बरगद की बात करते हैं, गमले में उगे हुए लोग।’

सूत्रों के अनुसार होटल ताज में बैठक के दौरान देवेंद्र यादव ने नवजोत सिद्धू से पंजाब कांग्रेस में चल रही परस्पर विरोधाभासी बयानबाजी और उन पर लगे पार्टी से इतर सियासी गतिविधियां चलाने के आरोपों पर सफाई मांगी। यादव ने सिद्धू द्वारा अपने स्तर पर राज्य में की जा रही सियासी रैलियों के बारे में जवाब मांगा और पार्टी अनुशासन का पालन करने की हिदायत भी दी। 

बैठक के बाद सिद्धू ने बताया कि उन्होंने पार्टी प्रभारी को बताया है कि वह पार्टी की बेहतरी के लिए और पार्टी को मजबूत बनाने के लिए रैलियां कर रहे हैं। इसके अलावा आरटीआई के जरिये राज्य सरकार के कार्यक्रमों की जानकारी लेकर सरकार को विभिन्न मुद्दों पर घेर रहे हैं।

उन्होंने पार्टी प्रभारी को यह भी बताया कि रैलियों का कार्यक्रम जब तय किया गया था, तब उन्हें यह जानकारी नहीं थी कि पार्टी प्रभारी चंडीगढ़ पहुंचने वाले हैं। पता चला है कि सिद्धू की इस सफाई पर देवेंद्र यादव ने उन्हें प्रदेश कांग्रेस प्रधान के साथ तालमेल कायम करके अनुशासन में रहकर काम करने की हिदायत दी।

मीडिया से बातचीत में सिद्धू ने कहा कि इससे पहले हरीश चौधरी प्रभारी थे लेकिन उन्होंने कभी कुछ पूछा ही नहीं था। मैं एक कार्यकर्ता की तरह पार्टी के काम में शामिल रहता था लेकिन अब नए प्रभारी से संपर्क हो गया है इसलिए अब सारा सिस्टम भी ठीक हो जाएगा। उन्होंने कहा कि जब मुझसे रैलियों के बारे में पूछा गया तो मैंने जवाब दे दिया कि यह आपके प्रभारी बनने से पहले ही तय हो चुकी थी।

मैंने बैठक में यही कहा है कि अनुशासन के लिए शासन बनाकर रखना भी जरूरी होगा और अनुशासन दो-चार लोगों के लिए नहीं बल्कि सभी के लिए होना चाहिए। मैं पार्टी की बेहतरी के लिए काम कर रहा हूं फिर भी हाईकमान को जो फैसला होगा, मुझे मंजूर होगा। सिद्धू से उनके ट्वीट के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि मैं तो ट्वीट करता रहता हूं। यह पब्लिक है सब जानती है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed