Punjab: सिद्धू ने साझा किया वीडियो, लिखा- दिनदहाड़े अवैध खनन हो रहा, यह हलका किस विधायक का इलाका है
नवजोत सिंह सिद्धू इन दिनों बेहद सक्रिय हैं। लगातार वह पंजाब सरकार पर विभिन्न मुद्दों को लेकर निशाना साधते हैं। अब एक बार फिर उन्होंने अवैध खनन का मामला उठाया है। उन्होंने अपने एक्स अकाउंट पर अवैध खनन के वीडियो साझा किए और सरकार को घेरने की कोशिश की।
विस्तार
अवैध खनन के मुद्दे पर पंजाब सरकार के खिलाफ नवजोत सिंह सिद्धू के तीखे तेवर बरकरार हैं। सिद्धू ने एक्स के जरिये पटियाला जिले के समाना हलके के गांव गंगरौली का एक वीडियो साझा किया। इस ट्वीट में सिद्धू ने लिखा है कि हलका समाना यह किस विधायक का इलाका है। गांव गंगरौली का वीडियो है, जहां दिनदहाड़े अवैध खनन हो रहा है। यह 20 फुट गहराई तक खोदाई की गई। देश के कानून की घोर अवहेलना हो रही है।
उन्होंने आगे लिखा कि किसके सगे भाई ने हाल ही में नए टिप्पर खरीदे हैं। यह पब्लिक है, सब जानती है। इसके अलावा सिद्धू ने एक पोस्ट भी साझा किया। इसमें सिद्धू ने लिखा है कि जहां खनन पर प्रतिबंध है, वहां मंत्री के दोस्त खनन करते हैं। जब खुद मंत्री को सलाह मिली हो तो फिर कौन माननीय हाईकोर्ट और एनजीटी के आदेशों की परवाह करता है।
आगे लिखा कि एनजीटी में शिकायत के बाद रूपनगर जिले में सात स्टोन क्रशर को बंद करना यह सबूत करता है कि भगवंत मान सरकार डरी है। आगे लिखा है कि मंत्री खनन माफिया के घर जाते थे। गौरतलब है कि सिद्धू लगातार अवैध खनन का मुद्दा उठा रहे हैं।
Halka Samana , whose MLA area ? Village Ghangroli - broad daylight illegal mining going on … they have gone 20 ft deep -blatant defiance of law of the land … who’s real brother just recently brought new tippers …”ye Jo public hai sab jaanti hai “ pic.twitter.com/LLEiuFIVuq
— Navjot Singh Sidhu (@sherryontopp) January 20, 2024