हिमाचल के बागियों पर भड़के सिद्धू: कहा- ये ED व CBI के धुन पर नाच रहे, इन्हें पार्टी से बाहर ही कर दो
नवजोत सिंह सिद्धू ने हिमाचल प्रदेश के सियासी माहौल पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने बागी विधायकों के खिलाफ एक्शन लेने की सलाह पार्टी को दी है। सिद्धू ने कहा कि निजी हितों को महत्व देने वाले नेताओं को तुरंत पाटी से बाहर कर देना चाहिए।
विस्तार
हिमाचल प्रदेश के राज्यसभा चुनाव में क्रॉस वोटिंग करने वाले बागी विधायकों पर पंजाब कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने जमकर हमला बोला है। उन्होंने पार्टी हाईकमान से अपील की है कि ऐसे लोगों को तुरंत बाहर का रास्ता दिखाया जाना चाहिए, जो पार्टी के लिए संकट पैदा कर रहे हैं।
उन्होंने सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिखा कि हिमाचल की वर्तमान स्थिति ने ये आंकलन करने पर जोर दिया है कि कौन लोग पार्टी के लिए एसेट्स हैं और कौन बोझ बने हैं। ये लोग सीबीआई, ईडी और इनकम टैक्स जैसी एजेंसियों की धुन पर नाच रहे हैं। सिद्धू ने कहा कि ये नुकसान सिर्फ अभिषेक मनु सिंघवी साहब का नहीं है। जो लोग पार्टी की जगह अपने निजी हितों को महत्व दे रहे हैं, ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए और इन्हें पार्टी से बाहर किया जाना चाहिए।
पंजाब कांग्रेस की बैठकों में खुद शामिल नहीं होते सिद्धू
दरअसल, सिद्धू ने लगातार पंजाब कांग्रेस की बैठकों से दूरी बना रखी है। यहां तक कि हाल ही में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के पंजाब में हुए कार्यक्रम में भी सिद्धू शामिल नहीं हुए थे। ऊपर से सिद्धू अपनी अलग ही रैलियां कर रहे हैं। कांग्रेस के कई नेता सिद्धू पर पार्टी लाइन से हटकर काम करने का आरोप लगा चुके हैं। कैप्टन अमरिंदर सिंह सरकार के खिलाफ सिद्धू ने बगावत कर दी थी। गौरतलब है कि साल 2004 में सिद्धू ने भाजपा का दामन थामा था। इसके बाद वह अमृतसर सीट से सांसद बने। साल 2017 में अकाली दल के साथ पंजाब में गठबंधन को लेकर सिद्धू ने पार्टी से नाराजगी के साथ भाजपा को छोड़ दिया था और कांग्रेस ज्वाइन कर ली थी।