सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Chandigarh ›   Navjot Singh Sidhu wife get Rs 850 crore notice over cancer cure claims

नवजोत सिद्धू की बढ़ी टेंशन: पत्नी के कैंसर को लेकर किया था दावा, सोसाइटी ने भेजा 850 करोड़ का नोटिस

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, चंडीगढ़ Published by: अंकेश ठाकुर Updated Fri, 29 Nov 2024 05:19 PM IST
विज्ञापन
सार

पंजाब कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी डॉ. नवजोत कौर को छत्तीसगढ़ सिविल सोसाइटी ने 850 करोड़ रुपये का नोटिस भेजा है। सोसाइटी ने यह नोटिस नवजोत सिद्धू की तरफ से किए गए कैंसर इलाज के दावे को लेकर भेजा है। 

Navjot Singh Sidhu wife get Rs 850 crore notice over cancer cure claims
नवजोत सिंह सिद्धू और उनकी पत्नी डॉ. नवजोत कौर। - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

पंजाब कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष व पूर्व भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी नवजोत सिंह सिद्धू की मुश्किलें बढ़ गई हैं। सिद्धू ने हाल ही में दावा किया था कि उन्होंने आयुर्वेद के माध्यम से अपनी पत्नी डॉ. नवजोत कौर सिद्धू के कैंसर इलाज किया है। हालांकि उनके इस दावे को विशेषज्ञों ने खारिज कर दिया था। ऐसे में अब नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी को छत्तीसगढ़ सिविल सोसाइटी (सीसीएस) से 850 करोड़ रुपये का नोटिस भेजा है।
loader
Trending Videos

 
सिद्धू ने दावा किया था कि उनकी पत्नी नवजोत कौर का स्टेज 4 कैंसर का इलाज एक डाइट प्लान से किया गया है। इस डाइट प्लान से उन्होंने अपनी पत्नी के कैंसर का इलाज किया है। सिद्धू ने यह भी कहा कि मेरे लिए डॉक्टर भगवान का रूप है। शुरुआत में कैंसर पर एलोपैथी से ही काबू पाया गया। मेरे घर में एक डॉक्टर रह चुके हैं। उन्होंने अपनी पत्नी का पूरा डाइट प्लान इंटरनेट मीडिया पर जारी किया। हालांकि बाद में सिद्धू को इस दावे की वजह से देश भर के डॉक्टरों और स्वास्थ्य पेशेवरों को कड़ी प्रतिक्रिया झेलनी पड़ी थी।
विज्ञापन
विज्ञापन


सिद्धू के झूठे दावे की वजह से नुकसान
सोसाइटी के संयोजक डॉ. कुलदीप सोलंकी ने चिंता व्यक्त की कि इस तरह के झूठे दावे लोगों को भ्रमित कर रहे हैं और उन्हें एलोपैथिक दवाओं और चिकित्सा के बारे में नकारात्मक सोचने पर मजबूर कर रहे हैं। यहां तक कि कैंसर रोगियों को दवा लेने से रोकने के लिए मजबूर किया जा रहा है, जिससे उनकी मृत्यु का खतरा बढ़ गया है।

सात दिन में दस्तावेज पेश करने होंगे
डॉ. सोलंकी का कहना है कि उनके पास सारे दस्तावेज मौजूद हैं, मगर मरीज की गोपनीयता को ध्यान में रखते हुए इसे सामने नहीं ला रहे हैं। इन सभी मामलों पर स्पष्टीकरण की मांग करते हुए सोसाइटी ने लीगल नोटिस भेजकर सात दिनों के भीतर इलाज के दस्तावेज पेश करने और माफी मांगने की मांग की है। अगर ऐसा नहीं किया तो 100 मिलियन डॉलर यानी कि 850 करोड़ रुपये की क्षतिपूर्ति का दावा किया जाएगा।

सोसाइटी ने पूछे यह सवाल
  • स्वास्थ्य को लेकर आपके पति के दावे, क्या आप उनके बयान का पूर्ण समर्थन करती हैं।
  • एलोपैथी दवा का जो इलाज विभिन्न अस्पतालों में उन्होंने करवाया है, उससे आपको कोई भी लाभ नहीं हुआ है।
  • कैंसर फ्री होने में सिर्फ डाइट, नींबू पानी, तुलसी पत्ता, हल्दी, नीम पत्ता का ही सेवन का ही लाभ, किसी दवा का कोई उपयोग नहीं किया।
  • अगर आप अपने पति के दावे का समर्थन करती हैं तो वे सभी प्रमाणित दस्तावेज हमें 7 दिनों के भीतर उपलब्ध कराएं। जिनसे यह साबित हो कि आपने महज 40 दिनों में बिना दवा और चिकित्सकीय सहायता के मात्र डाइट में बदलाव कर चौथे स्टेज के कैंसर को मात दी है।

सिद्धू ने जारी किया था वीडियो 
सिद्धू ने वीडियो जारी कर कहा कि इस डाइट प्लान के इस्तेमाल से कैंसर से लड़ने के साथ शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है। यह जीवनशैली में सकारात्मक बदलाव लाने में मददगार हो सकता है। आहार बनाने में मेरा कोई योगदान नहीं है। इसे प्रमुख डॉक्टरों के शोध के आधार पर तैयार किया गया है और विशेषज्ञों की सलाह से ही इसे तैयार किया गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed