{"_id":"691b10d1290b58dd470b2fb9","slug":"operation-trackdown3172-arrested-in-11-days-crime-news-haryana-news-chandigarh-news-c-16-1-pkl1089-873352-2025-11-17","type":"story","status":"publish","title_hn":"Chandigarh News: ऑपरेशन ट्रैकडाउन...11 दिन में 3172 गिरफ्तार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Chandigarh News: ऑपरेशन ट्रैकडाउन...11 दिन में 3172 गिरफ्तार
विज्ञापन
विज्ञापन
-इनमें हत्या, हत्या की कोशिश, अपहरण, रंगदारी जैसे संगीन व गंभीर अपराधों में 610 अभियुक्त शामिल
अमर उजाला ब्यूरो
चंडीगढ़। ऑपरेशन ट्रैक डाउन के तहत 11वें दिन तक 3172 अपराधियों की गिरफ्तारी हुई हैं। इनमें संगीन और गंभीर अपराधों में शामिल 610 अभियुक्त शामिल हैं जबकि अन्य मुकदमों में गिरफ्तार अपराधियों की कुल संख्या 2562 हो गई है।
आईजी राकेश आर्य ने बताया कि 15 नवंबर को हत्या के 7 मामलों में 8 गिरफ्तारियां, हत्या के प्रयास के 23 मामलों में 29 गिरफ्तारियां और आर्म्स एक्ट (अवैध हथियार) के 22 मामलों में 27 अपराधियों को काबू किया गया। कुल 54 गंभीर मामलों में 67 अपराधी जेल भेजे गए। अपराधियों पर नकेल कसने के लिए 15 नवंबर को 19 अभियुक्तों की हिस्ट्रीशीट खोली गई है। अब तक कुल 150 अपराधियों की हिस्ट्री शीट खोली जा चुकी है।
करनाल पुलिस ने 13 नवंबर 2025 को नहर की पटरी पर गांव कलरी नन्हेड़ा के पास कमलजीत के साथ लूटपाट करने के चारों आरोपियों को गिरफ्तार किया। इनमें आरोपी योगेश के खिलाफ चोरी, आर्म्स एक्ट सहित विभिन्न धाराओं में आठ मामले इंद्री थाने में दर्ज है।
इसी तरह करनाल पुलिस को सीएनजी पेट्रोल पंप पर फायरिंग के मामले में वांछित आरोपी जितेंद्र, (पानीपत), सचिन उर्फ रिकी (शिवाह, पानीपत) और दीपक (जाटल, पानीपत) को गिरफ्तार किया है। मुख्य आरोपी जितेंद्र के खिलाफ भी पहले से ही हत्या के प्रयास, दंगा और धोखाधड़ी समेत चार अन्य संगीन मामले दर्ज हैं।
Trending Videos
अमर उजाला ब्यूरो
चंडीगढ़। ऑपरेशन ट्रैक डाउन के तहत 11वें दिन तक 3172 अपराधियों की गिरफ्तारी हुई हैं। इनमें संगीन और गंभीर अपराधों में शामिल 610 अभियुक्त शामिल हैं जबकि अन्य मुकदमों में गिरफ्तार अपराधियों की कुल संख्या 2562 हो गई है।
आईजी राकेश आर्य ने बताया कि 15 नवंबर को हत्या के 7 मामलों में 8 गिरफ्तारियां, हत्या के प्रयास के 23 मामलों में 29 गिरफ्तारियां और आर्म्स एक्ट (अवैध हथियार) के 22 मामलों में 27 अपराधियों को काबू किया गया। कुल 54 गंभीर मामलों में 67 अपराधी जेल भेजे गए। अपराधियों पर नकेल कसने के लिए 15 नवंबर को 19 अभियुक्तों की हिस्ट्रीशीट खोली गई है। अब तक कुल 150 अपराधियों की हिस्ट्री शीट खोली जा चुकी है।
विज्ञापन
विज्ञापन
करनाल पुलिस ने 13 नवंबर 2025 को नहर की पटरी पर गांव कलरी नन्हेड़ा के पास कमलजीत के साथ लूटपाट करने के चारों आरोपियों को गिरफ्तार किया। इनमें आरोपी योगेश के खिलाफ चोरी, आर्म्स एक्ट सहित विभिन्न धाराओं में आठ मामले इंद्री थाने में दर्ज है।
इसी तरह करनाल पुलिस को सीएनजी पेट्रोल पंप पर फायरिंग के मामले में वांछित आरोपी जितेंद्र, (पानीपत), सचिन उर्फ रिकी (शिवाह, पानीपत) और दीपक (जाटल, पानीपत) को गिरफ्तार किया है। मुख्य आरोपी जितेंद्र के खिलाफ भी पहले से ही हत्या के प्रयास, दंगा और धोखाधड़ी समेत चार अन्य संगीन मामले दर्ज हैं।