{"_id":"6955f37470548d9adc08d552","slug":"people-in-chandigarh-immersed-in-new-year-2026-celebrations-2026-01-01","type":"story","status":"publish","title_hn":"New Year 2026: नए साल के जश्न में डूबा चंडीगढ़ नहीं भूला अनुशासन, शांतिपूर्ण माहौल में हुआ सेलिब्रेशन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
New Year 2026: नए साल के जश्न में डूबा चंडीगढ़ नहीं भूला अनुशासन, शांतिपूर्ण माहौल में हुआ सेलिब्रेशन
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, चंडीगढ़
Published by: निवेदिता वर्मा
Updated Thu, 01 Jan 2026 09:39 AM IST
विज्ञापन
सार
सेक्टर-26 के क्लब एरिया में युवाओं की मौजूदगी रही मगर भीड़ सीमित रही और पुलिस की तैनाती के चलते किसी तरह की अव्यवस्था नहीं हुई।
चंडीगढ़ में नए साल का जश्न मनाते युवा
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
चंडीगढ़ में नए साल का जश्न इस बार पूरी तरह शांतिपूर्ण और अनुशासित माहौल में मनाया गया। पुलिस की सख्त निगरानी और बेहतर ट्रैफिक प्रबंधन के चलते शहर के किसी भी हिस्से में अव्यवस्था की स्थिति नहीं बनी। हालांकि, बीते वर्ष की तुलना में इस बार जश्न का उत्साह कुछ कम नजर आया लेकिन जहां-जहां लोग जुटे, वहां हालात पूरी तरह नियंत्रण में रहे।
वहीं सेक्टर-17 प्लाजा जो पिछले साल नए साल की रात भारी भीड़ और ट्रैफिक जाम से जूझा था, इस बार पूरी तरह सामान्य रहा। वाहनों की आवाजाही सुचारु रही और लोगों को किसी परेशानी का सामना नहीं करना पड़ा।
नए साल की रात सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चंडीगढ़ पुलिस पूरी तरह अलर्ट मोड में रही। शहरभर में ड्रंकन ड्राइविंग रोकने के लिए विशेष नाके लगाए गए। ट्रैफिक पुलिस और थाना पुलिस ने संयुक्त रूप से चेकिंग अभियान चलाया जबकि पीसीआर वाहन पूरी रात गश्त करते रहे। कुल 80 नाके लगाए गए और करीब 2300 पुलिसकर्मियों को ड्यूटी पर तैनात किया गया। इनमें 30 इंस्पेक्टर व एसएचओ, 12 डीएसपी और एसपी स्तर के अधिकारी शामिल रहे।
Trending Videos
विज्ञापन
विज्ञापन
वहीं सेक्टर-17 प्लाजा जो पिछले साल नए साल की रात भारी भीड़ और ट्रैफिक जाम से जूझा था, इस बार पूरी तरह सामान्य रहा। वाहनों की आवाजाही सुचारु रही और लोगों को किसी परेशानी का सामना नहीं करना पड़ा।
नए साल की रात सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चंडीगढ़ पुलिस पूरी तरह अलर्ट मोड में रही। शहरभर में ड्रंकन ड्राइविंग रोकने के लिए विशेष नाके लगाए गए। ट्रैफिक पुलिस और थाना पुलिस ने संयुक्त रूप से चेकिंग अभियान चलाया जबकि पीसीआर वाहन पूरी रात गश्त करते रहे। कुल 80 नाके लगाए गए और करीब 2300 पुलिसकर्मियों को ड्यूटी पर तैनात किया गया। इनमें 30 इंस्पेक्टर व एसएचओ, 12 डीएसपी और एसपी स्तर के अधिकारी शामिल रहे।