सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Chandigarh ›   People raised slogans against Punjab Congress President Sunil Jakhar in Chandigarh

भारत बंद : प्रदर्शन में पहुंचे पंजाब कांग्रेस प्रधान सुनील जाखड़, गो-बैक के लगे नारे, लौटना पड़ा

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, चंडीगढ़ Published by: निवेदिता वर्मा Updated Tue, 08 Dec 2020 02:38 PM IST
विज्ञापन
People raised slogans against Punjab Congress President Sunil Jakhar in Chandigarh
चंडीगढ़ सेक्टर 17 में मंगलवार को प्रदर्शन में हिस्सा लेने पहुंचे पंजाब कांग्रेस प्रधान सुनील जाखड़। - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

किसानों के भारत बंद के आह्वान पर सेक्टर-17 स्थित प्लाजा पर पंजाब के किसान, चंडीगढ़ के वकील, ट्रेड यूनियन, छात्र संगठनों व अन्यों ने मंगलवार को नए कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शन में शामिल होने पंजाब के अकाली दल और कांग्रेस के नेता भी पहुंचे। किसानों का समर्थन करते पहुंचे इन नेताओं को विरोध का सामना करना पड़ा।

Trending Videos


प्लाजा में कई जगह अलग-अलग संगठनों के बैनर तले प्रदर्शन हो रहे थे। प्रदर्शन में शामिल होने पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष सुनील जाखड़, स्वास्थ्य मंत्री बलबीर सिद्धू व अकाली नेता बिक्रम सिंह मजीठिया समेत अन्य वरिष्ठ नेता पहुंचे। प्रदर्शन के दौरान कुछ संगठनों की तरफ से बार-बार इन नेताओं का नाम लिया जा रहा था और प्रदर्शन में शामिल होने के लिए उनका धन्यवाद किया जा रहा था। इस पर पंजाब स्टूडेंट यूनियन (ललकार) ने आपत्ति जताई और कहा कि जब पंजाब ने पिछले कई महीनों से किसान प्रदर्शन कर रहे हैं तो यह वहां क्यों नहीं गए। 
विज्ञापन
विज्ञापन



किसानों के प्रदर्शन में इन्हें बार-बार धन्यवाद क्यों किया जा रहा है। प्रदर्शनकारियों ने इन नेताओं का विरोध किया और गो-बैक के नारे लगाये। विरोध बढ़ता देख यह नेता प्रदर्शन स्थल से चले गए। पंजाब किसान यूनियन (मोहाली) के संयोजक अमन रतिया ने कहा कि केंद्र सरकार के खिलाफ मजदूर, किसान सड़कों पर हैं। मोदी सरकार बड़े पूंजीपतियों के लाभ के लिए किसान और मजदूरों को मारने पर तुले हैं। 

नतीजा यह हैं कि सभी लोग सड़कों पर उतरे हैं व किसान विरोधी कानूनों को वापस करने की मांग कर रहें हैं। उन्होंने कहा कि करीब डेढ़ साल बाद पंजाब में चुनाव हैं, जिसके चलते कांग्रेस-अकाली नेता अपना स्वार्थ दिखा रहें हैं। वहीं, प्रदर्शन में शामिल पंजाब स्टूडेंट यूनियन (ललकार) ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि ये सियासी नेता सभी एक ही थाली के चट्टे-बट्टे हैं। अब जब किसानों, आम जन समूहों में केंद्र सरकार के खिलाफ रोष हैं तो यह नेता अपनी चुनावी रोटियों के प्रबंध में किसानों के आंदोलन में पहुंच रहें हैं। इनका हम पुरजोर विरोध करते हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed