सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Chandigarh ›   Punjab CM Bhagwant Mann calls Navjot Singh Sidhu a fugitive

Punjab News: नवजोत सिंह सिद्धू को भगवंत मान ने क्यों कहा भगोड़ा? स्कूल, पढ़ाई और ज्ञान का जिक्र किया

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, चंडीगढ़ Published by: ajay kumar Updated Thu, 18 Jan 2024 12:29 AM IST
सार

नवजोत सिंह सिद्धू ने कर्ज के मुद्दे पर पंजाब सरकार को घेरा था। बुधवार को सीएम भगवंत मान ने सिद्धू के इसी बयान पर प्रतिक्रिया दी और उन पर जमकर कटाक्ष किया।  

विज्ञापन
Punjab CM Bhagwant Mann calls Navjot Singh Sidhu a fugitive
पंजाब सीएम भगवंत मान और कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू। - फोटो : फाइल
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने बुधवार को कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू पर निशाना साधा। सीएम मान ने सिद्धू को 'भगोड़ा' बताया। सीएम ने कहा कि जब सिद्धू को बिजली मंत्री का पद दिया गया तो उन्होंने इसे स्वीकार नहीं किया और वह अपना कर्तव्य निभाने से भाग गए। मान ने कहा कि जब वह (सिद्धू) मंत्री थे तो उन्होंने कुछ नहीं किया और जब उन्हें बिजली विभाग दिया गया तो उन्होंने इसे नहीं लिया। वहीं आप सरकार ने एक निजी थर्मल पावर प्लांट खरीदा है तो सिद्धू निराधार और भ्रामक बयान दे रहे हैं। सीएम मान ने कहा कि सिद्धू ने बड़े स्कूलों में पढ़ाई की है। कृपया पूरा डेटा लेकर आएं। कम ज्ञान होना बहुत खतरनाक है। उन्होंने कोई भी बयान देने से पहले तथ्यों को सत्यापित करने की सलाह सिद्धू को दी।

Trending Videos

अब तक 40 हजार को दी नौकरी

म्युनिसिपल भवन में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने कहा कि गुरु साहिब ने हमें जुल्म, बेइंसाफी और दमन के विरुद्ध लड़ने का उपदेश दिया था। उन्होंने कहा कि इस पवित्र दिवस पर हम सभी को अपनी ड्यूटी पूरी ईमानदारी, और लगन के साथ निभाने का प्रण लेना चाहिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह भवन ऐसे कई समागमों का गवाह रहा है, जिसमें नौजवानों को अलग-अलग सरकारी विभागों में नौकरियां मिलीं हैं। अब तक 40 हजार से अधिक नौजवानों को केवल योग्यता के आधार पर सरकारी नौकरियों के लिए चुना गया है।

विज्ञापन
विज्ञापन

लोकसभा चुनाव में सभी 13 सीटें जीतने का किया दावा

मुख्यमंत्री ने दोहराया कि आने वाले आम चुनाव में लोग पंजाब की सभी 13 लोकसभा सीटें हमारी झोली में डालेंगे और पंजाब अन्य के लिए एक प्रकाश स्तंभ बन कर उभरेगा। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने लोगों की भलाई के लिए शानदार काम किए हैं, इसलिए जनता एक बार फिर हमारे साथ खड़ी होगी। मान ने कहा कि 13-0 के साथ जनादेश हासिल करके राज्य में इतिहास रचा जाएगा। उन्होंने कहा कि 13 सीटों पर राज्य सरकार की जन हितैषी नीतियों के हक में जनादेश आएगा और विरोधी पक्ष के पंजाब विरोधी स्टैंड को लोग बुरी तरह नकार देंगे।

कर्ज के मुद्दे पर सिद्धू ने साधा था निशाना

नवजोत सिंह सिद्धू ने मंगलवार को ही बठिंडा के गांव महराज में पंजाब सरकार पर जमकर निशाना साधा था। उन्होंने कहा था कि आप सरकार की गलत नीतियों के कारण प्रदेश पर प्रतिदिन करोड़ों रुपये का कर्ज चढ़ रहा है। राजनीतिक दल लोगों को सिर्फ झूठ बेचते हैं। पहले अकाली दल और अब आम आदमी पार्टी राज्य को लूट रही है। इस वजह से राज्य कंगाल होता जा रहा है। आज प्रदेश में जब कोई बच्चा पैदा होता है तो उस पर एक लाख 20 हजार रुपये का कर्ज होता है। सिद्धू ने कहा कि आम आदमी पार्टी सरकार ने कहा था कि वे एक लाख करोड़ का कर्ज माफ करेंगे लेकिन असलियत सच्चाई से कोसों दूर है। 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed