{"_id":"5f8139358ebc3e9bea14e301","slug":"punjab-cm-captain-amrinder-singh-reaction-on-misbehave-with-sikh-man-in-kolkata","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"कोलकाता में सिख की दस्तारी उतारी और पिटाई की, कैप्टन बोले- शर्मनाक, होनी चाहिए कार्रवाई","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
कोलकाता में सिख की दस्तारी उतारी और पिटाई की, कैप्टन बोले- शर्मनाक, होनी चाहिए कार्रवाई
अमर उजाला, चंडीगढ़
Published by: खुशबू गोयल
Updated Sat, 10 Oct 2020 10:01 AM IST
सार
- कैप्टन ने बंगाल में सिख युवक की पिटाई की निंदा की
- ममता बनर्जी से आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग
- डीएसजीएमसी अध्यक्ष ने भी घटना को शर्मनाक बताया
विज्ञापन
कैप्टन अमरिंदर सिंह
- फोटो : एएनआई
विज्ञापन
विस्तार
पश्चिम बंगाल के कोलकाता में हावड़ा में प्रदर्शन के दौरान सिख युवक की पुलिस पिटाई और उसकी दस्तार उतरने की मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने निंदा की है। मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार रवीन ठुकराल ने अपने ट्विटर अकाउंट पर यह जानकारी साझा करते हुए बताया कि घटना से मुख्यमंत्री काफी आहत हैं।
उन्होंने पश्चिम बंगाल सरकार से घटना में शामिल पुलिस कर्मियों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की मांग की है। उधर, दिल्ली में डीएसजीएमसी के अध्यक्ष मनजिंदर सिंह सिरसा ने सिख युवक के साथ बेअदबी की घटना को शर्मनाक बताया। सिरसा ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से आरोपी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
गौरतलब है कि वीरवार को कोलकाता से सटे हावड़ा में पुलिस के साथ झड़प के दौरान बलबिंदर सिंह नामक व्यक्ति की दस्तार उतार कर बालों से घसीटे जाने का आरोप है। शुक्रवार को झड़प का एक वीडियो वायरल हो गया जिसमें दिख रहा है कि बलविंदर की पगड़ी खींची गई और उनके जमीन पर गिर जाने के बाद भी पुलिस उन्हें पीटती रही।
Trending Videos
उन्होंने पश्चिम बंगाल सरकार से घटना में शामिल पुलिस कर्मियों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की मांग की है। उधर, दिल्ली में डीएसजीएमसी के अध्यक्ष मनजिंदर सिंह सिरसा ने सिख युवक के साथ बेअदबी की घटना को शर्मनाक बताया। सिरसा ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से आरोपी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
विज्ञापन
विज्ञापन
गौरतलब है कि वीरवार को कोलकाता से सटे हावड़ा में पुलिस के साथ झड़प के दौरान बलबिंदर सिंह नामक व्यक्ति की दस्तार उतार कर बालों से घसीटे जाने का आरोप है। शुक्रवार को झड़प का एक वीडियो वायरल हो गया जिसमें दिख रहा है कि बलविंदर की पगड़ी खींची गई और उनके जमीन पर गिर जाने के बाद भी पुलिस उन्हें पीटती रही।
कोलकाता में सिख की दस्तार उतारना शर्मनाक: सिरसा
दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (डीएसजीएमसी) के अध्यक्ष मनजिंदर सिंह सिरसा ने कोलकाता में एक सिख की दस्तार उतार कर बालों से घसीटे जाने की घटना की निंदा की है। उन्होंने इस बेअदबी को शर्मनाक बताया। सिरसा ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से आरोपी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। सिरसा ने कहा कि वीरवार को कोलकाता के बलविंदर सिंह के साथ पश्चिम बंगाल पुलिस ने मारपीट की थी। उन्होंने हिरासत में लिए गए बलविंदर सिंह को तुरंत रिहा करने की भी मांग की।