सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Chandigarh ›   Punjab CM Captain Amrinder Singh Reaction on Misbehave with Sikh Man in Kolkata

कोलकाता में सिख की दस्तारी उतारी और पिटाई की, कैप्टन बोले- शर्मनाक, होनी चाहिए कार्रवाई

अमर उजाला, चंडीगढ़ Published by: खुशबू गोयल Updated Sat, 10 Oct 2020 10:01 AM IST
सार

  • कैप्टन ने बंगाल में सिख युवक की पिटाई की निंदा की
  • ममता बनर्जी से आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग
  • डीएसजीएमसी अध्यक्ष ने भी घटना को शर्मनाक बताया

विज्ञापन
Punjab CM Captain Amrinder Singh Reaction on Misbehave with Sikh Man in Kolkata
कैप्टन अमरिंदर सिंह - फोटो : एएनआई
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

पश्चिम बंगाल के कोलकाता में हावड़ा में प्रदर्शन के दौरान सिख युवक की पुलिस पिटाई और उसकी दस्तार उतरने की मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने निंदा की है। मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार रवीन ठुकराल ने अपने ट्विटर अकाउंट पर यह जानकारी साझा करते हुए बताया कि घटना से मुख्यमंत्री काफी आहत हैं।
Trending Videos


उन्होंने पश्चिम बंगाल सरकार से घटना में शामिल पुलिस कर्मियों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की मांग की है। उधर, दिल्ली में डीएसजीएमसी के अध्यक्ष मनजिंदर सिंह सिरसा ने सिख युवक के साथ बेअदबी की घटना को शर्मनाक बताया। सिरसा ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से आरोपी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
विज्ञापन
विज्ञापन


गौरतलब है कि वीरवार को कोलकाता से सटे हावड़ा में पुलिस के साथ झड़प के दौरान बलबिंदर सिंह नामक व्यक्ति की दस्तार उतार कर बालों से घसीटे जाने का आरोप है। शुक्रवार को झड़प का एक वीडियो वायरल हो गया जिसमें दिख रहा है कि बलविंदर की पगड़ी खींची गई और उनके जमीन पर गिर जाने के बाद भी पुलिस उन्हें पीटती रही।

कोलकाता में सिख की दस्तार उतारना शर्मनाक: सिरसा

दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (डीएसजीएमसी) के अध्यक्ष मनजिंदर सिंह सिरसा ने कोलकाता में एक सिख की दस्तार उतार कर बालों से घसीटे जाने की घटना की निंदा की है। उन्होंने इस बेअदबी को शर्मनाक बताया। सिरसा ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से आरोपी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। सिरसा ने कहा कि वीरवार को कोलकाता के बलविंदर सिंह के साथ पश्चिम बंगाल पुलिस ने मारपीट की थी। उन्होंने हिरासत में लिए गए बलविंदर सिंह को तुरंत रिहा करने की भी मांग की।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed