{"_id":"64bf6b26bcf77f98290bf1ac","slug":"punjab-flood-news-update-in-hindi-2023-07-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Punjab Flood: रावी-घग्गर फिर उफान पर, पटियाला में 32 गांव चपेट में, तीन दिन भारी बारिश का अलर्ट","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Punjab Flood: रावी-घग्गर फिर उफान पर, पटियाला में 32 गांव चपेट में, तीन दिन भारी बारिश का अलर्ट
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, चंडीगढ़
Published by: निवेदिता वर्मा
Updated Tue, 25 Jul 2023 11:58 AM IST
विज्ञापन
सार
हिमाचल प्रदेश में बारिश के कारण भाखड़ा बांध के जलस्तर में भी बढ़ोतरी जारी है। बांध के पीछे बनी गोबिंद सागर झील में सोमवार को 58469 क्यूसेक पानी की आमद के साथ ही जलस्तर 1655 फीट तक जा पहुंचा था। इसके बाद 40998 क्यूसेक पानी छोड़ा गया। इससे सतलुज दरिया के किनारे बसे विभिन्न गांवों को सतर्क रहने को कहा गया है।

जालंधर में बरसात के बाद भरा पानी।
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी।
विज्ञापन
विस्तार
हिमाचल प्रदेश और पंजाब में भारी बरसात के कारण नदियां फिर उफान पर हैं। पठानकोट में रावी में बाढ़ के कारण बमियाल क्षेत्र में कई मकान पानी में डूब गए। दरिया किनारे बसे गुज्जर परिवारों के अस्थायी घरों में भी पानी भर गया और उनके पशु बह गए। पटियाला में घग्गर में उफान के कारण करीब 32 गांव बाढ़ की चपेट में आ गए हैं। यहां स्थिति लगातार खराब बनी हुई है। घग्गर में पानी का स्तर लगातार बढ़ रहा है।

Trending Videos
अमृतसर में कत्थूनंगल के पास से निकले वाली ड्रेन में आई दरार के कारण आसपास के गांवों के कुछ घरों और संधू कॉलोनी के घरों तक पानी पहुंच गया है। तुंग ढाब ड्रेन ओवर फ्लो हो गई है। प्रशासन यहां बचाव कार्य में जुटा है। जालंधर के लोहियां इलाके में भी बाढ़ का पानी अब तक नहीं उतर पाया है। इसे चलते यहां स्कूलों की छुट्टियां 26 जुलाई तक बढ़ा दी गई हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
यह भी पढ़ें: सनसनीखेज खुलासा: अनस ने पहले विजय बनकर बनाए संबंध, फिर शादी के लिए रख दी ऐसी शर्त... फंदे पर झूल गई किशोरी
हिमाचल प्रदेश में बारिश के कारण भाखड़ा बांध के जलस्तर में भी बढ़ोतरी जारी है। बांध के पीछे बनी गोबिंद सागर झील में सोमवार को 58469 क्यूसेक पानी की आमद के साथ ही जलस्तर 1655 फीट तक जा पहुंचा था। इसके बाद 40998 क्यूसेक पानी छोड़ा गया। इससे सतलुज दरिया के किनारे बसे विभिन्न गांवों को सतर्क रहने को कहा गया है। दूसरी तरफ, पंजाब में बुधवार से तीन दिनों के लिए ज्यादातर जगहों पर भारी बारिश होगी। मौसम विभाग ने इन तीन दिनों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। सोमवार को अमृतसर में 38.0 एमएम बारिश हुई।
आज से फिर शुरू हुई करतारपुर साहिब की यात्रा
बाढ़ के कारण बंद की गई पाकिस्तान स्थित गुरुद्वारा श्री करतारपुर साहिब की यात्रा मंगलवार को फिर शुरू होगी। गुरदासपुर के डिप्टी कमिश्नर डॉ. हिमांशु अग्रवाल ने सोमवार को लैंड पोर्ट अथॉरिटी, बीएसएफ, नेशनल हाईवे अथॉरिटी और जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ बैठक के बाद यह निर्णय लिया। पिछले दिनों भारी बारिश के कारण रावी नदी में जलस्तर बढ़ गया था और 20 जुलाई को श्री करतारपुर साहिब कॉरिडोर की सड़क क्षतिग्रस्त हो गई थी। तब यात्रा पर अस्थायी रोक लगा दी गई थी।
डीसी हिमांशु अग्रवाल ने बताया कि भारतीय हिस्से में गलियारे को हुए नुकसान की मरम्मत कर दी गई है। अब श्रद्धालु पहले की तरह गुरुद्वारा श्री करतारपुर साहिब के दर्शन कर सकेंगे। भविष्य में बरसात के मौसम में कोई परेशानी न हो इसके लिए जिला प्रशासन पूरी सावधानी बरत रहा है। यात्रा बंद होने के बाद जो 700 श्रद्धालु नहीं जा पाए थे उन्हें अब दोबारा आवेदन करना होगा। दोबारा आवेदन करने पर कोई पैसा नहीं लगेगा।