{"_id":"64df3ef44ac626d9f40b4883","slug":"recruitment-rally-by-indian-army-august-21-in-patiala-2023-08-18","type":"story","status":"publish","title_hn":"Army Recruitment: 21 से 27 अगस्त तक पटियाला में होगी फौज भर्ती रैली, छह जिलों से 5000 उम्मीदवार होंगे शामिल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Army Recruitment: 21 से 27 अगस्त तक पटियाला में होगी फौज भर्ती रैली, छह जिलों से 5000 उम्मीदवार होंगे शामिल
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, पटियाला (पंजाब)
Published by: निवेदिता वर्मा
Updated Fri, 18 Aug 2023 03:21 PM IST
विज्ञापन
सार
पटियाला प्रशासन ने फौज के सहयोग से इस भर्ती रैली के संबंध में तैयारियां पूरी कर ली हैं। यह भर्ती रैली संगरूर रोड स्थित आर्मी एरिया में पटियाला एविएशन क्लब के सामने ग्राउंड में होगी। 21 अगस्त तड़के दो बजे भर्ती के लिए पहले से रजिस्टर्ड और लिखित परीक्षा पास हुए नौजवान शारीरिक टेस्ट के लिए आवेदन शुरू होंगे।

सेना भर्ती रैली
- फोटो : फाइल
विज्ञापन
विस्तार
भारतीय फौज की ओर से पंजाब के छह जिलों संगरूर, मानसा, बरनाला, पटियाला, मालेरकोटला और फतेहगढ़ साहिब के नौजवानों के लिए पटियाला में 21 अगस्त से भर्ती रैली का आयोजन किया जा रहा है। इसमें 5000 उम्मीदवारों के हिस्सा लेने की संभावना है।

Trending Videos
यह भी पढ़ें: Chandigarh: बर्खास्त एआईजी राजजीत सिंह को मोहाली कोर्ट ने करार किया भगोड़ा, नशा तस्करी मामले में है फरार
विज्ञापन
विज्ञापन
जिला प्रशासन ने फौज के सहयोग से इस भर्ती रैली के संबंध में तैयारियां पूरी कर ली हैं। यह भर्ती रैली संगरूर रोड स्थित आर्मी एरिया में पटियाला एविएशन क्लब के सामने ग्राउंड में होगी। 21 अगस्त तड़के दो बजे भर्ती के लिए पहले से रजिस्टर्ड और लिखित परीक्षा पास हुए नौजवान शारीरिक टेस्ट के लिए आवेदन शुरू होंगे। भर्ती डायरेक्टर ने बताया कि 27 अगस्त तक चलने वाली रैली में भरती बिल्कुल मुफ्त व केवल मेरिट के आधार पर की जाएगी। इसलिए उम्मीदवार भरती के लिए किसी को रिश्वत आदि न दें व किसी भी तरह के दलालों से सावधान रहें।
एडीसी जगजीत सिंह ने बताया कि भर्ती रैली के लिए सिविल व पुलिस प्रशासन की ओर से पूरे प्रबंध कर लिए गए हैं। इसके तहत संगरूर रोड पर ट्रैफिक, मेडिकल इमरजेंसी सुविधा, मोबाइल शौचालय, पीने वाले पानी के टैंकर, बारिश से बचने के लिए अस्थाई तिरपाल शेल्टर, लाइटें, ट्रैफिक प्रबंधन के लिए बैरीकेडिंग, पुलिस की ओर से सुरक्षा प्रबंध, नगर निगम की ओर से घास की कटाई व साफ-सफाई आदि के सारे प्रबंध पूरे हैं। इसके अलावा ड्यूटी मेजिस्ट्रेटों की तैनाती व पीआरटीसी की ओर से नौजवानों की पटियाला शहर से आवाजाही के लिए बसों का प्रबंध किया गया है।