{"_id":"477d97eb1cda735807ef4007bacb884d","slug":"relief-in-lpg-cylinder-price-new-rates-will-inplement-from-today-hindi-news","type":"story","status":"publish","title_hn":"गुड न्यूजः सस्ती हो गई रसोई गैस, नई कीमत लागू","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
गुड न्यूजः सस्ती हो गई रसोई गैस, नई कीमत लागू
ब्यूरो/अमर उजाला, चंडीगढ़
Updated Tue, 02 Feb 2016 10:14 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
अंतरराष्ट्रीय बाजार में गैस की कीमतों में कमी के बाद गैस कंपनियों ने नॉन सब्सिडी और कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में कमी की है।
Trending Videos
पहली फरवरी से लागू कीमतों के अनुसार अब नॉन सब्सिडी वाला सिलेंडर 597.50 रुपये और कॉमर्शियल सिलेंडर 1141 रुपये का मिलेगा। वहीं घरेलू सिलेंडर (सब्सिडी वाले) के लिए लोगों को अब 597.50 रुपये चुकाने होंगे। हालांकि इस गिरावट का सब्सिडी लेने वालों को कोई फायदा नहीं मिल सकेगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
उन्हें पहले भी इसके 432 रुपये चुकाने पड़ रहे थे और अब भी उन्हें सब्सिडी खाते में आने के बाद यह इतने का ही पड़ेगा। पिछले महीने तक उनके खाते में 249 रुपये सब्सिडी आती थी और अब यह 166.45 रुपये आएगी।
इंडेन के वरिष्ठ क्षेत्रीय प्रबंधक राकेश कुमार के अनुसार पहली फरवरी से लागू नई कीमतों के अनुसार कॉमर्शियल सिलेंडर, जिसकी कीमत पिछले महीने तक 1304 रुपये थी वह अब 163 रुपये सस्ता होकर 1141 रुपये में मिलेगा।