{"_id":"5f6f77e38ebc3e9bf733b782","slug":"sandesh-jhingan-play-atkmb-ruled-entire-season-injury-chandigarh-news-pkl3891009115","type":"story","status":"publish","title_hn":"एटीकेएमबी की ओर से खेलेंगे संदेश झिंगन, चोट के चलते 2019-20 के पूरे सीजन से हुए थे बाहर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
एटीकेएमबी की ओर से खेलेंगे संदेश झिंगन, चोट के चलते 2019-20 के पूरे सीजन से हुए थे बाहर
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, चंडीगढ़
Published by: पंचकुला ब्यूरो
Updated Sat, 26 Sep 2020 10:48 PM IST
विज्ञापन

अर्जुन अवार्डी संदेश झिंगन
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
चंडीगढ़ के स्टार फुटबाल खिलाड़ी 27 वर्षीय अर्जुन अवार्डी संदेश झिंगन को एटीके मोहन बागान (एटीकेएमबी) ने अपनी टीम के लिए साइन किया है। झिंगन ने कहा कि एटीकेएमबी में शामिल होने की खुशी है। कोच और मालिकों के साथ मेरी विस्तृत बातचीत हुई। मुझे बहुत खुशी है कि एटीके मोहन बागान परिवार ने मुझे चुना। झिंगन ने कहा कि नई टीम में पहले से ही बहुत सारे दोस्त हैं और मैं उनके साथ जुड़ने और साथ काम करने के लिए उत्सुक हूं।

Trending Videos
संदेश झिंगन इंडियन सुपर लीग में केरला ब्लास्टर्स टीम से खेलते थे। खेलते समय कोहनी में लगी चोट के चलते वह चोटिल हो गए थे। चोट से उभरने में उन्हें समय लगा। इस वजह से झिंगन 2019-20 सीजन में बाहर गए थे। चोट से उभरने के बाद कोरोना के दौरान वह अपने घर चंडीगढ़ में ही रहे और घर पर शारीरिक और मानसिक रूप से फिट रहने के लिए व्यायाम का सहारा लिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द ईयर अवार्ड
संदेश झिंगन फुटबाल के बेहतीन खिलाड़ी है। अपनी मेहनत के बलबूते इंडियन सुपर लीग (आईसीएल) में शुरू से ही दमदार प्रदर्शन किया। मैदान पर इस खिलाड़ी की चुस्ती और फुर्ती देखने लायक रही। इसके चलते 2014 में संदेश झिंगन को एआईएफएफ इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द ईयर का पुरस्कार मिला। इसके बाद 2015 में इस खिलाड़ी ने भारतीय फुटबाल टीम में अपनी जगह बनाई।
जानिए संदेश झिंगन के बारे में
चंडीगढ़ के रहने वाले हैं। फुटबाल खेलना सेक्टर-22 स्थित शिशु निकेतन स्कूल से सीखा। इसके बाद स्कूल की टीम से राज्य स्तर पर भी खेले। इसके बाद सेक्टर-45 स्थित सेंट स्टीफंस फुटबाल अकादमी में पहुंचे। यहां पर प्रोफेशनल कोचों की देखरेख में कड़ा प्रशिक्षण लेने के बाद राष्ट्रीय स्तर तक अपनी पहचान बनाने में कामयाब रहे। वह अब सुपर लीग मेें मिड फील्ड में खेलते हैं।