{"_id":"687568f4176b7f1cab0ed4ff","slug":"silver-became-costlier-by-five-thousand-rupees-in-three-days-rate-reached-1-lakh-17-thousand-chandigarh-news-c-16-pkl1091-763144-2025-07-15","type":"story","status":"publish","title_hn":"उच्चतम स्तर पर चांदी का रेट: तीन दिन में पांच हजार रुपये तक महंगी हुई चांदी, एक लाख 17 हजार पहुंचा भाव","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
उच्चतम स्तर पर चांदी का रेट: तीन दिन में पांच हजार रुपये तक महंगी हुई चांदी, एक लाख 17 हजार पहुंचा भाव
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, चंडीगढ़
Published by: चंडीगढ़ ब्यूरो
Updated Tue, 15 Jul 2025 02:00 AM IST
सार
एक जनवरी से अब तक चांदी के रेट में 27 हजार रुपये की बढ़ोतरी हो चुकी है। आने वाले दिनों में निवेश के हिसाब से चांदी सबसे अच्छा माध्यम है।
विज्ञापन
सोना-चांदी के दाम
- फोटो : अमर उजाला / एजेंसी
विज्ञापन
विस्तार
सराफा बाजार में चांदी के दाम एक बार फिर से बढ़ने लगे हैं। पिछले तीन दिन में ही चांदी पांच हजार रुपये प्रति किलो तक महंगी हो गई है। सोमवार को चंडीगढ़ में चांदी के रेट करीब 1 लाख 17 हजार रुपये रहे। यह अब तक के इतिहास में चांदी का सबसे अधिकतम रेट है।
Trending Videos
इसी साल एक जनवरी से अब तक चांदी के रेट में 27 हजार रुपये की बढ़ोतरी हो चुकी है। वहीं, सोने का रेट भी 1 लाख 700 रुपये प्रति तोला तक पहुंच गया है। इस साल सोना 22 हजार रुपये तोला तक महंगा हो चुका है।
विज्ञापन
विज्ञापन
एक जनवरी को सोना करीब 78000 रुपये था, जो अब एक लाख रुपये के पार पहुंच गया है। सोना कारोबारी महेन्द्र खुराना का कहना है कि चांदी के भाव में पिछले कुछ दिनों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। उम्मीद है कि आने वाले दिनों में अभी रेट और बढ़ेगा।
ऑल बुलियन एसोसिएशन के सदस्य राहुल गुप्ता का कहना है कि आने वाले दिनों में चांदी अभी 1 लाख 40 हजार रुपये तक जा सकती थी। उन्होंने बताया कि अलग-अलग प्रोडक्ट को तैयार करने में चांदी की खपत काफी बढ़ गई है। इसके अलावा मांग और आपूर्ति का समीकरण गड़बड़ हो गया है। ऐसे में चांदी के रेट में बढ़ोतरी हो रही है। आने वाले दिनों में निवेश के हिसाब से चांदी सबसे अच्छा माध्यम है।