{"_id":"64cc05aed598b651ac075d46","slug":"some-people-created-ruckus-in-jasbir-colony-of-panipat-2023-08-04","type":"story","status":"publish","title_hn":"Panipat News: पानीपत पहुंची नूंह हिंसा की आंच, जसबीर कॉलोनी में कारों में तोड़फोड़, मौके पर पुलिस तैनात","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Panipat News: पानीपत पहुंची नूंह हिंसा की आंच, जसबीर कॉलोनी में कारों में तोड़फोड़, मौके पर पुलिस तैनात
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, पानीपत (हरियाणा)
Published by: ajay kumar
Updated Fri, 04 Aug 2023 01:27 AM IST
विज्ञापन
सार
डीएसपी सुरेश सैनी और तहसील कैंप थाना प्रभारी फूल कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने लोगों को समझाने का प्रयास किया। पुलिस ने थोड़ी सख्ती बरतते हुए उन्हें चौराहे से उठा दिया। लोगों ने इसके बाद एक तरफ खड़े होकर नारेबाजी शुरू कर दी। पुलिस और कॉलोनीवासी देर रात करीब 11 बजे तक चौराहे पर आमने-सामने खड़े रहे।

पानीपत में कारों में की गई तोड़फोड़।
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी

Trending Videos
विस्तार
नूंह हिंसा की आंच बृहस्पतिवार देर रात पानीपत पहुंच गई। बजरंग दल के सदस्य धमीजा कॉलोनी के अभिषेक की हत्या के विरोध में लोगों ने बृहस्पतिवार देर रात नूरवाला की जसबीर कॉलोनी में दो कारों में तोड़फोड़ की और एक दुकान पर पथराव कर दिया। घटनास्थल से कुछ दूरी पर अभिषेक का घर बताया जा रहा है। प्रशासन और पुलिस ने मामले की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर उन्हें हटाया। इस दौरान देर रात तक हंगामा चलता रहा। पुलिस ने मामले की नजाकत को समझते हुए दो पीसीआर तैनात कर दी है।
विज्ञापन
Trending Videos
मिली जानकारी के अनुसार कुछ लोग बृहस्पतिवार देर रात करीब नौ बजे जसबीर कॉलोनी के चौक पर पहुंच गए। आक्रोशित लोगों ने पहले समुदाय विशेष के एक चिकन कॉर्नर पर पत्थर फेंके। चिकन कॉनर संचालक सब कुछ छोड़कर मौके से भाग गया। पत्थर लगने से दुकान के शीशे टूट गए।
विज्ञापन
विज्ञापन
भीड़ में शामिल लोगों ने गली में खड़ी दो कारों के शीशे तोड़ दिए। इनमें एक कार समुदाय विशेष की बताई जा रही है। इसके अलावा एक अन्य कार के शीशे और बॉडी तोड़ दी। डीएसपी सुरेश सैनी और तहसील कैंप थाना प्रभारी फूल कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने लोगों को समझाने का प्रयास किया।
पुलिस ने थोड़ी सख्ती बरतते हुए उन्हें चौराहे से उठा दिया। लोगों ने इसके बाद एक तरफ खड़े होकर नारेबाजी शुरू कर दी। पुलिस और कॉलोनीवासी देर रात करीब 11 बजे तक चौराहे पर आमने-सामने खड़े रहे। डीएसपी सुरेश सैनी ने लोगों को समन्वय बनाने की अपील की। उन्होंने कहा कि लोगों को एक दूसरे के साथ मिलकर रहना चाहिए।