सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Punjab ›   Ludhiana News ›   Man scuffled with police inspector at Satinder Sartaaj show at Saras Mela in Ludhiana

'वर्दी से स्टार उतरवा दूंगा': सतिंदर सरताज के शो में बवाल; इंस्पेक्टर को कॉलर से खींचा... हाथापाई, दी धमकियां

संवाद न्यूज एजेंसी, लुधियाना (पंजाब) Published by: अंकेश ठाकुर Updated Tue, 14 Oct 2025 05:11 PM IST
विज्ञापन
सार

लुधियाना में 7 अक्तूबर से शुरू हुए सरस मेले में अभी तक कंवर ग्रेवाल व मनराज पातर, दिलप्रीत ढिल्लों, विक्की ढिल्लों, परी पंधेर व बसंत कौर, गुरनाम भुल्लर, जोश बराड़ परफार्म कर चुके हैं।

Man scuffled with police inspector at Satinder Sartaaj show at Saras Mela in Ludhiana
सूफी गायक डॉ. सतिंदर सरताज - फोटो : संवाद (फाइल)
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

पंजाब के लुधियाना स्थित पंजाब एग्रीकल्चर यूनिर्वर्सिटी के ग्राउंड में चल रहे सरस मेले में स्टार नाइट्स में परफार्म करने के लिए पहुंचे सतिंदर सरताज के शो में उम्मीद से ज्यादा लोगों की भीड़ पहुंच गई।



सतिंदर सरताज के शो में अंदर जाने के लिए लोगों को काफी मशक्कत करनी पड़ी। भीड़ को काबू करने के लिए ड्यूटी पर तैनात पुलिस अधिकारियों को भी लोगों के साथ भिड़ना पड़ा। लोग पुलिस के साथ ही हाथापाई पर उतर आए। एक व्यक्ति ने तो वहां ड्यूटी पर तैनात इंस्पेक्टर को वर्दी से स्टार तक उतरवाने की धमकियां दे डाली। उसके बाद हद तो तब हो गई वह व्यक्ति फिर भी नहीं हटा और अंदर जाने की मशक्कत करता रहा। शो में जमकर हंगामा हुआ। शो देखने आए लोगों ने जमकर सरकारी प्रॉपर्टी के साथ खिलवाड़ किया। लोग फायर ब्रिगेड की गाड़ियों पर चढ़ गए। मेले में पड़ी कुर्सियां तक तोड़ दी।
विज्ञापन
विज्ञापन


लुधियाना में 7 अक्तूबर से शुरू हुए सरस मेले में अभी तक कंवर ग्रेवाल व मनराज पातर, दिलप्रीत ढिल्लों, विक्की ढिल्लों, परी पंधेर व बसंत कौर, गुरनाम भुल्लर, जोश बराड़ परफार्म कर चुके हैं। सेलिब्रेटी सिंगर के कार्यक्रमों को देखकर पुलिस प्रशासन की ओर से सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कड़े इंतजाम किए गए हैं।

पंजाबी सूफी सिंगर सरताज का 13 अक्तूबर की रात को था। पहले यह 10 अक्तूबर को रखा गया था, मगर सिंगर ने 10 अक्तूबर को करवा चौथ होने की वजह से इसे रि-शेड्यूल करवाकर 13 अक्तूबर को रखवाया। 10 अक्तूबर से पहले ही कार्यक्रम के सभी टिकट बुक हो गए थे। प्रोग्राम रि-शेड्यूल होने पर प्रशासन ने साफ कर दिया था जिन लोगों ने 10 अक्तूबर के लिए टिकट बुक किया था वह 13 अक्तूबर को शिफ्ट कर दी जाएगी। तय शेड्यूल के अनुसार 13 अक्तूबर की रात को सिंगर सरताज सरस मेला पहुंचे। सिंगर को देखने के लिए दर्शकों की भीड़ उमड़ पड़ी, जिसे संभालने के लिए पुलिस को खासी मशक्कत करनी पड़ी।

इसी दौरान एक व्यक्ति ने ड्यूटी दे रहे थाना डिवीजन नंबर 4 के एसएचओ इंस्पेक्टर गगनदीप के साथ हाथापाई की। उनकी वर्दी तक हाथ डाल दिया। इस हंगामे का वीडियो भी सामने आया, जिसमें युवक एसएचओ को धक्का देता नजर आ रहा है। इंस्पेक्टर गगनदीप सिंह ने कहा - सरताज के शो के अंदर हाउस फुल था, जिस कारण लोगों को बाहर रोक दिया था। जिस व्यक्ति से हमारी बहसबाजी हुई, उसे हम यही समझा रहे थे कि आप बुजुर्ग है अपनी पत्नी के साथ अंदर न जाइये बहुत भीड़ है, मगर वह माना नहीं और बहसबाजी करने लगा। उसने 4 बार वर्दी उतरवाने की धमकी दी। मैंने काफी सहनशीलता रखी, लेकिन जब वह ज्यादा बदतमीजी पर उतर आया तो हमने उसे बाहर रोका।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed