{"_id":"68ee24e26133f546580a6a90","slug":"festival-special-trains-from-punjab-to-up-and-bihar-on-diwali-and-chhath-puja-2025-10-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"Festival Special Trains: पंजाब से यूपी और बिहार के लिए स्पेशल ट्रेनें, दिवाली और छठ पूजा पर चलेंगी ये गाड़ियां","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Festival Special Trains: पंजाब से यूपी और बिहार के लिए स्पेशल ट्रेनें, दिवाली और छठ पूजा पर चलेंगी ये गाड़ियां
संवाद न्यूज एजेंसी, लुधियाना (पंजाब)
Published by: अंकेश ठाकुर
Updated Tue, 14 Oct 2025 03:54 PM IST
विज्ञापन
सार
Festival Special Trains: पंजाब से उत्तर प्रदेश और बिहार जाने वाले यात्रियों के लिए रेलवे ने फेस्टिवल स्पेशल ट्रेने चलाने का फैसला लिया है। उत्तर रेलवे ने चार जोड़ी फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की है।

सांकेतिक तस्वीर
- फोटो : ANI
विज्ञापन
विस्तार
उत्तर रेलवे ने दिवाली और छठ पूजा पर अपने गृह राज्यों को लौटने वाले यात्रियों की सुविधा व अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए चार जोड़ी फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की है।

इन ट्रेनों के चलने से यूपी, बिहार रूट पर आने-जाने वाले यात्रियों को सुविधा होगी। ये सभी ट्रेनें लुधियाना स्टेशन से चलाई जाएंगी। इन ट्रेनों में लुधियाना-सहरसा-लुधियाना अनारक्षित फेस्टिवल स्पेशल (04656/04655) अप और डाउन के तीन-तीन फेरे लगाएगी। ये ट्रेन 22, 23 व 24 अक्तूबर को सुबह 11:30 बजे लुधियाना से प्रस्थान करके अगले दिन की रात्रि 20:00 बजे सहरसा पहुंचेगी और 23, 24 व 25 अक्तूबर को रात्रि 23:50 बजे सहरसा से वापसी की दिशा में प्रस्थान करके एक दिन बाद सुबह 9:20 बजे लुधियाना पहुंचेगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसी तरह से लुधियाना-कटिहार-लुधियाना आरक्षित फेस्टिवल स्पेशल (04658/04657) अप और डाउन का एक-एक फेरा लगाएगी। यह ट्रेन 22 अक्तूबर को रात्रि 23:35 बजे लुधियाना से प्रस्थान करके 34 घंटे 25 मिनट की यात्रा के बाद सुबह 10:00 बजे कटिहार पहुंचेगी और 24 अक्तूबर को दोपहर 13:00 बजे कटिहार से वापसी की दिशा में प्रस्थान करके 34 घंटे 30 मिनट की यात्रा के बाद रात्रि 23:30 बजे लुधियाना पहुंचेगी।
वहीं, कटिहार के लिए एक और आरक्षित फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन (04660/04659) चलाई जाएगी, जो अप व डाउन का एक-एक फेरा लगाएगी। यह ट्रेन 23 अक्तूबर को शाम 16:50 बजे लुधियाना से चलकर 34 घंटे 40 मिनट के बाद सुबह 3:30 बजे कटिहार पहुंचेगी और 25 अक्तूबर को सुबह 6:30 बजे कटिहार से चलकर 36 घंटे बाद शाम 18:30 बजे लुधियाना वापस लौटेगी।
लुधियाना और पटना के बीच भी आरक्षित फेस्टिवल स्पेशल (04664/04663) चलाई जाएगी। ये ट्रेन अप व डाउन का एक-एक फेरा लगाएगी और 24 अक्तूबर को रात्रि 20:20 बजे लुधियाना से प्रस्थान करके अगले दिन की रात्रि 22:40 बजे पटना पहुंचेगी। इसी तरह से 26 अक्तूबर को सुबह 1:00 बजे पटना से वापसी की दिशा में प्रस्थान करके अगले दिन की सुबह 5:00 बजे लुधियाना पहुंचेगी। लुधियाना स्टेशन के वाणिज्य निरीक्षकों ने बताया कि सहरसा और कटिहार रूट पर चलने वाली फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनें अप व डाउन के दौरान ढंडारी कलां स्टेशन पर भी रुकेगी।