{"_id":"5f1878f7c2e799319f045053","slug":"two-accused-surrendered-in-court-in-case-of-gold-kitty-fraud-in-jalandhar","type":"story","status":"publish","title_hn":"जालंधर: 25 करोड़ की गोल्ड किट्टी धोखाधड़ी केस में रणजीत सिंह और गगनदीप ने किया आत्मसमर्पण","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
जालंधर: 25 करोड़ की गोल्ड किट्टी धोखाधड़ी केस में रणजीत सिंह और गगनदीप ने किया आत्मसमर्पण
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, जालंधर (पंजाब)
Published by: ajay kumar
Updated Wed, 22 Jul 2020 11:10 PM IST
विज्ञापन

सांकेतिक तस्वीर।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
पंजाब व इसके आसपास कई राज्यों में गोल्ड किट्टी के नाम पर लगभग 25 करोड़ रुपये की धोखेबाजी करने के मामले में किंगपिन रंजीत सिंह और गगनदीप सिंह ने बुधवार को स्थानीय अदालत में आत्मसमर्पण कर दिया है। दोनों आरोपियों के आत्मसमर्पण करने के बाद इस मामले में और खुलासे होने की उम्मीद है। वहीं पुलिस भी दोनों आरोपियों को पूछताछ के लिए रिमांड पर लेने की तैयारी में जुट गई है।

Trending Videos
गौरतलब है कि गोल्ड किट्टी के नाम पर ठगी का कारोबार शुरू किया था। एक फर्म तैयार कर इसमें लोगों को जोड़ा जाता था। इसकी एवज में कमीशन और विदेश टूर के सब्जबाग दिखाए जाते थे। कंपनी की तरफ से लोगों से 11 माह तक किश्त ली जाती थी, 12 वें माह की किस्त खुद कंपनी की तरफ से देने का दावा किया जाता था। 13 वें माह में लोगों को सोना दिया जाना था।
विज्ञापन
विज्ञापन
लॉकडाउन शुरू होने के बाद लोगों ने कंपनी को किश्तें देना बंद कर दी और अपना जमा पैसा निकलवाने में जुट गए। कंपनी ने अपनी वेबसाइट को बंद कर दिया। यही नहीं कंपनी चला रहे अधिकारी भी गायब हो गए। आखिरकार लोग अपनी शिकायत लेकर पुलिस के पास पहुंचे। पुलिस ने कंपनी के रणजीत सिंह, गगनदीप सिंह व गुरमिंदर सिंह के खिलाफ मामला दर्जकर लिया। पुलिस इनकी तलाश कर रही थी। बुधवार को रणजीत सिंह और गगनदीप सिंह ने अदालत में आत्मसमर्पण कर दिया है। एसीपी मॉडल टाउन हरिंदर सिंह ने इसकी पुष्टि करते कहा कि पुलिस दोनों को रिमांड में लेकर पूछताछ करेगी।